स्पाइसी चिकन चिली मोमोज़ (Spicy chicken chilli momos recipe in hindi)

Anjana Sahil Manchanda
Anjana Sahil Manchanda @pinchOfBhook
Aligarh (U.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मोमोज़ के आटे के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1 छोटी चम्मचनमक
  4. 1 बड़ा चम्मचतेल
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. चिकन चिली के लिए
  7. 250 ग्रामबोनलेस चिकेन
  8. 2 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  9. 1 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  10. 1अंडे की सफ़ेदी
  11. 4 बड़े चम्मचतेल
  12. 1शिमला मिर्च(छोटे टुकड़ों में कटी)
  13. 1प्याज़(छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  14. गार्लिक सॉस के लिए
  15. 2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  16. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  17. 1 बड़ा चम्मचटोमाटोसॉस
  18. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  19. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बोनलेस चिकेन के टुकड़ों को धोकर 1 चम्मच सोया सॉस, अंडे की सफ़ेदी, कॉर्नफ्लोर मिला कर रख दें।
    एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें मैरीनेट किये हुए चिकेन को सुनहरा भूरा होने तक तल लें।

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें और प्याज़, शिमला मिर्च डालें।
    प्याज़ और शिमला मिर्च को 3-4 मिनट तक तेज़ आंच पर पकाए और फिर उसमें तले हुए चिकन पीसेज़ मिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें सोया सॉस, टोमाटोसॉस और रेड चिली सॉस मिलाकर 2 मिनट पकायें,अब इसे थोड़ा मैश करके ग्रेवी को सूखा लें

  4. 4

    एक कटोरे में मैदा, तेल और नमक डालकर पानी मिलाकर नर्म आटा गूंथ लें,आटे की छोटी छोटी लोइयाँ बना लें और पूरी के आकार में बेल लें।

  5. 5

    इन पूरियों पर थोड़ा चिकन चिली का मिश्रण रखकर मोमोज़ का शेप बना लें।अब मोमोज़ को 10 मिनट तक भाप लें।

  6. 6

    एक पैन में तेल गर्म करके लहसुन का पेस्ट डालें और तेज़ आंच पर 1 मिनट भूनें, अब इसमें सोया सॉस, टोमाटोसॉस और चिली सॉस मिलाकर 1 मिनट और पकायें, अब इसमें भाप किये हुए मोमोज़ डालकर 2 मिनट पकायें।

  7. 7

    तैयार है अपने स्पाइसी चिकन चिली मोमोज़

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjana Sahil Manchanda
पर
Aligarh (U.P)
for more recipes follow me .....FB Pg https://www.facebook.com/Anjana-Ki-Rasoi-158911197982822/blog-https://anjanakirasoi.blogspot.in/2017/08/coconut-petha-laddu.html?m=1
और पढ़ें

Similar Recipes