चाउमीन (chowmein recipe in Hindi)

Mishti Arvind Satija
Mishti Arvind Satija @Satijamishti

चाउमीन (chowmein recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 सर्विंग
  1. 1 पैकेट (200 ग्राम)नूडल्स
  2. 1गाजर (बारीक और लम्बी कटी हुई)
  3. 1शिमला मिर्च (बारीक और लम्बी कटी हुई)
  4. 1 कपपत्ता गोभी (बारीक-बारीक कटी हुई)
  5. 2 चम्मचखाद्य तेल या शुद्ध घी
  6. 1 चम्मचमक्खन
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  10. 1हरा प्याज़ (बारीक कटी हुई)
  11. 1 चम्मच अदरक(कद्दूकस किया हुआ)
  12. 2 चम्मचचिली सॉस
  13. 2 चम्मचसोया सॉस
  14. 2 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चाउ मीन बनाने के लिये सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी गर्म होने रखिये।

    चित पानी में नमक और खाद्य तेल मिला कर नूडल्स को पानी में डुबो दीजिये।
    उसको मुलायम होने के बाद गैस को बंद कर दीजिये।

    और छान कर नूडल्स का अतिरिक्त पानी निकाल कर उनको ठंडे पानी से धो लीजिये।

  2. 2

    नूडल्स उबल कर तैयार हैं अब बारी है चाउमीन बनाने की इसके लिये गैस पर एक पेन में थोड़ा मक्खन गर्म कीजिये।

  3. 3

    मक्खन में अदरक का लच्छा, हरी मिर्च और हरी प्याज़ को भून लीजिये।

  4. 4

    भुने हुई मिर्च और प्याज़ में कटी हुई गाजर, शिमला मिर्च एवं बंद गोभी को चित्रानुसार डाल कर लगातार चलाते हुए दो मिनट तक पकाइये

  5. 5

    अब बारी है चाउमीन के स्वाद को अपने स्वादानुसार ढालने की इसके लिये इसमें चिली सॉस, सोया सॉस, टोमॅटो सॉस एवं सिरके को मिक्स कर तेज-तेज चलाते हुए सबको मिला लीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mishti Arvind Satija
Mishti Arvind Satija @Satijamishti
पर

कमैंट्स

Similar Recipes