सिठौरा (sitaura recipe in Hindi)

Laxmi Purwar's Kitchen
Laxmi Purwar's Kitchen @cook_28221114

#pr
#कान्हा के साथ माँ यशोदा के लिए प्रसाद

सिठौरा (sitaura recipe in Hindi)

#pr
#कान्हा के साथ माँ यशोदा के लिए प्रसाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 1/2 किलोगुड़ छोटे टुकड़े किया हुआ
  2. 150 ग्रामघी
  3. 50 ग्राममखाना
  4. 20काजू
  5. 20बादाम
  6. 1/2गरी गोला
  7. 2 चम्मच गोंद
  8. 2 बड़े चम्मचपोस्तादाना
  9. 4 चम्मचसोंठ पाउडर
  10. 15अखरोट गिरी
  11. आवश्यकतानुसारमेवे अपने इच्छा नुसार कुछ भी ले सकते है या कम ज्यादा कर सकते है

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गरी को कद्दूकस कर ले

  2. 2

    अब गरी, सोंठ और पोस्तादाना को बिना घी के अलग अलग 2 -2 मिनट के लिए धीमी आंच पर भून ले

  3. 3

    कढाई मे 1 चम्मच घी डाल कर काजू, बादाम, अखरोट को भी अलग अलग ब्राउन होने तक भून कर निकाल ले

  4. 4

    अब इसी कढाई मे 2 चम्मच घी और डाल कर मखाना भून ले

  5. 5

    गोंद को भी2 चम्मच घी डाल कर भून ले (गोंद को माइक्रोवेव मे बिना घी के भी 3 मिनट के लिए रोस्ट कर सकते है)

  6. 6

    सारे मेवो को ठंडा हो जाने पर छोटे टुकड़े मे काट ले

  7. 7

    अब उसी कढ़ाई मे बाकी का घी डाल कर गुड़ डाल दे चलते हुये घीमी आंच पर पिघलने तक पकाये

  8. 8

    पिघलने के बाद 2 मिनट और पकाये

  9. 9

    अब सारे मेवे डाल दे, गैस बन्द कर दे, मेवो को मिक्स करके किसी घी लगी थाली मे निकाल कर थपथपा कर सेट कर ले

  10. 10

    ठंडा होने पर काट ले, कान्हा का भोग लगाये और फिर खाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laxmi Purwar's Kitchen
Laxmi Purwar's Kitchen @cook_28221114
पर

Similar Recipes