मंचूरियन (Manchurian recipe in Hindi)

Rinku
Rinku @Rinku234
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कटोरीमैदा
  2. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  3. 2कद्दूकस की हुई गाजर
  4. 1 कटोरीकद्दूकस की हुई पत्ता गोभी
  5. 2बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार काली मिर्च
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  10. ग्रेवी के लिए
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 1कटा हुआ प्याज़ चकोर
  13. 2 चम्मचसोया सॉस
  14. 1 चम्मचचिली सॉस
  15. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  16. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 1शिमला मिर्च चकोर कटे हुई
  19. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में गाजर पत्ता गोभी हरी मिर्च शिमला मिर्च काली मिर्च नमक कॉर्नफ्लोर मैदा मिक्स कर ली

  2. 2

    इनकी छोटी-छोटी बोल बना ली

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और इन बोल को सुनहरा होने तक सेकें

  4. 4

    कॉर्न फ्लोर को एक सादा पानी में बोलने जिससे इसमें गुठली ना पड़े

  5. 5

    फिर कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गरम करें उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट कटी हरी मिर्च प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भूनें

  6. 6

    अब इसमें शिमला मिर्च डालकर हल्का सा पका ली फिर सोया सॉस चिली सॉस टोमेटोसोस मिला दे और थोड़ी देर भूनें

  7. 7

    अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी नमक और काली मिर्च डालकर थोड़ी देर के लिए पकाएं और कॉर्न फ्लोर का पानी भी डाल दें

  8. 8

    जब पानी अच्छी तरह उबलने लगे तब इसमें तली हुई बोल डाल दें और 5 मिनट तक पकाएं

  9. 9

    गर्मागर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinku
Rinku @Rinku234
पर

Similar Recipes