मंचूरियन ग्रेवी(Manchurian gravy recipe in hindi)

Monika gupta
Monika gupta @cook_17360217
Up
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मंचूरियन बॉल के लिए
  2. 1/2 पत्ता गोभी
  3. 1गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर मिला
  7. 1/2 कटोरीकॉर्न फ्लोर नमक स्वादानुसार तलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  8. ग्रेवी के लिए
  9. 1प्याज
  10. 1/2शिमला मिर्च
  11. 2हरी प्याज
  12. 2 चम्मचटोमाटोकेचप
  13. 2 चम्मचसोया सॉस
  14. 2 चम्मचचिली सॉस
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 बरतन में पत्ता गोभी,गाजर,शिमला मिर्च को कद्दूकस कर लें और नमक काली मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट कॉर्न फ्लोर मिला कर बॉल्स बना लें |

  2. 2

    कड़ाई में घी डाल कर गरम होने के लिए रख दें जब तेज गरम हो जाये तब 1 _1 करके बालस को फ्राई कर लें और किसी प्लेट पर निकाल लें ।

  3. 3

    कड़ाई में ऑयल गरम होने के लिए रख दे फिर लहसुन डाल कर 1 मिनट के लिए भुने अब इसमें कटी हुई प्याज,पत्ता गोभी,शिमला मिर्च डाल कर भुने ।

  4. 4

    सभी सॉस और नमक मिला कर 1 गिलास पानी डाल कर 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें ।

  5. 5

    फ्राई की हुई बॉल्स डाल कर 5 मिनट पकाये गर्म गर्म राईस के साथ सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika gupta
Monika gupta @cook_17360217
पर
Up
passionate about cookingwant to learn more and more new idea
और पढ़ें

Similar Recipes