काले चने के छोले (kale chane ke chole recipe in hindi)

ladli
ladli @Ladli8484

काले चने के छोले (kale chane ke chole recipe in hindi)

1 कमेंट
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाले चने
  2. 2 चुटकीखाने का सोडा
  3. 3पीस टमाटर
  4. 1 इंचअदरक
  5. 3-4पीस हरी मिर्च
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 2-4 चम्मचतेल
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1-2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 2 चम्मचहरा धनीया पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने को धोकर पानी मे डालकर / भीगो कर रात भर छोड़ दे

  2. 2

    सबसे पहले हम टमाटर, हरीमिर्च और अदरक पीस कर पेस्ट बना लें अब चने को कुकर में डालकर 2 कप पानी, खाना सोडा और नमक डाल कर उबालने रखिये एक सीटी आने के बाद लगभग 5-6 मिनिट के लिये धीमी गैस पर उबालिये, गैस बन्द कर दीजिये

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा तड़कने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये, 2-3 बार चमचे से चलाइये, अब इस मसाले में पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डालिये, मसाले के ऊपर तेल तलने तक भूनिये जब तेल निकल जये तब उबले हुए चने डालकर मिला लें

  4. 4

    आप चने को जितना गाड़ा या पतला रखना चाह्ते हैं उसके हिसाब से पानी डाले और अब लाल मिर्च और गरम मसाला मिला दीजिये नमक डालकर मिला लीजिये और ढक कर लौ गैस पर 5 मिनट और पकने दे अब आधा हरा धनियां मिला दीजिये. काले चने के छोले तैयार हैं

  5. 5

    काले चने के छोले प्याले में निकालिये और ऊपर से हरा धनियां डालकर सजाइये. गरमा गरम काले चने के छोले, चपाती, परांठे, नान या चावल किसी के साथ खयेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ladli
ladli @Ladli8484
पर

Similar Recipes