काले चने और चावल (Kale chane aur chawal recipe in hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपकाले चने
  2. 2प्याज दो
  3. 4टमाटर
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 4हरी मिर्च
  6. 4लहसुन की कली
  7. आवश्यकता अनुसारतेल
  8. 1पत्ता तेजपात
  9. 1बड़ी इलायची
  10. स्वादानुसारहींग
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचपिसा धनिया
  13. 1/2 चम्मच कुटी लाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने को रात को अच्छी तरह से धोकर रात भर के लिए भीगा देंगे सुबह पानी डालकर नमक डालकर कुकर में रख देंगे उबालने के लिए

  2. 2

    दो-तीन सिटी लगाकर सिम कर देंगे फिर और सीटियां लगाकर गैस बंद करदे

  3. 3

    अब एक मिक्सी में प्याज़ टमाटर अदरक लहसुन हरी मिर्च सब को मिक्स करके पीस लेंगे।

  4. 4

    अब कढ़ाई लेंगे उसमें तेल डालेंगे और अब एक बड़ी इलायची तेजपात पत्ता पिसा धनिया हल्दी कुटी लाल मिर्च डालेंगे और अब प्यूरी डालेंगे चने डालेंगे नमक डालेंगे थोड़ा पानी डालेंगे जरूरत के हिसाब से ।और थोड़ी देर उबलने देंगे अब गरम मसाला डालेंगे तैयार है चने हरे धनिए से सर्च करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes