जैन लौकी चना दाल की सब्जी (jian lauki chana dal ki sabzi recipe in Hindi)

ladli
ladli @Ladli8484

जैन लौकी चना दाल की सब्जी (jian lauki chana dal ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 2पीस टमाटर
  4. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/3 छोटी चम्मचसब्जी मसाला पाउडर
  7. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 2पीस तेजपत्ता
  11. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी हाथों से क्रश किया हुआ
  12. 2 चम्मचतेल
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले सभी सामग्रियों को एक जगह पर रख ले लौकी को छीलकर बारीक काट लें और टमाटर को भी बारीक काट लें अब चना दाल को 2 से 3 बार अच्छी तरह धो लें अब कुकर में लौकी चना दाल दाल दे स्वादानुसार नमक हल्दी पाउडर और 1 कप पानी डालकर 2 सिटी लगा ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल गर्म होते हैं जीरा, तेजपत्ता, हींग डालकर चटकने दे अब सभी सूखे मसाले डाल दें और 2 से 3 सेकेंड के लिए मिला लें

  3. 3

    अब कटे हुए टमाटर डालकर टमाटर को सॉफ्ट होने तक पकने दें कसूरी मेथी डाल दे और मिला ले अब उबले हुए लौकी और चना दाल डालकर मिक्स करें और चलाते हुए ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकने दें

  4. 4

    सब्जी मसाला डालकर मिला लें आपको सब्जी में ग्रेवी गाढ़ी या पतली जैसे रखनी है अपने अनुसार रखें और गैस बंद कर दें सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ladli
ladli @Ladli8484
पर

Similar Recipes