लौकी चना दाल सब्जी (lauki chana dal sabzi recipe in Hindi)

ARchana pandey
ARchana pandey @cook_26397650
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 1/2 किलोलौकी
  3. आवश्यकतानुसारअदरक लहसुन हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  4. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल
  5. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 3टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मच +1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मच धनिया पाउडर , गरम मसाला
  10. आवश्यकता अनुसारदालचीनी थोड़ी सी
  11. 2 तेजपत्ता
  12. 1 चुटकीभर हींग

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    दाल को 1 घंटे तक फुलाना है पानी में दाल और लौकी को कुकर में पकाना है उसमें थोड़ा सा हल्दी और नमक डालना है पानी ज्यादा नहीं डालना है 3 कप हमारी दाल अच्छे से पक गई है अब हमें फ्राई करना है

  2. 2

    सबसे पहले हमें दो बड़े चम्मच तेल गर्म करना है अदरक लहसुन मिर्च बारीक कटा हुआ पहले डालना है फिर थोड़ी सी हींग डालनी दालचीनी का टुकड़ा और तेजपत्ता डालना है अब बारीक कटी हुई प्याज़ डालना है सुनहरी होने तक पकाना है फिर टमाटर डालना है उसको भी अच्छी तरह से पकाना है फिर उसमें धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालना है एक चम्मच गरम मसाला डालना है अच्छे से 2मिनट तक उसको पकाना है

  3. 3

    फिर मैंने पक्की हुई दाल और लौकी डाल दिया स्वाद अनुसार नमक फिर मैंने 5 मिनट तक पकाया और फिर हरा धनिया डाल दिया अब हमारी रेसिपी तैयार है

  4. 4

    आप भी इसे ट्राई करें बहुत ही आसानी से बन जाता है यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ARchana pandey
ARchana pandey @cook_26397650
पर

Similar Recipes