लौकी वाले चना दाल की सब्जी (lauki wale chana dal ki sabzi reicpe in Hindi)

Ankita
Ankita @Ankita0071
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  5. 2पीस हरी मिर्च बारीक कटे हुए
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/3 चम्मचसब्जी मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचसरसों का तेल
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकरधो लें और बारीक काट लें अब कुकर में लौकी और चना दाल धोकर डालें एक कप पानी नमक और हल्दी डालकर 2 से 3 सिटी लगा ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें तेल गरम होने के बाद इसमें जीरा डालकर चटकने दे अब हरी मिर्च, कसूरी मेथी और जीरा पाउडर छोड़कर सभी सूखे मसाले डालकर कुछ 10 सेकंड के लिए मिला लें अब उबले हुए लौकी और चना दाल डालकर सभी को मिला लें

  3. 3

    सभी को मिलाने के बाद जीरा पाउडर डालें 3 से 4 मिनट के पकने दें (अगर आपको ग्रेवी गाढ़ा या पतला रखनी है वो आप अपने अनुसार रखें)

  4. 4

    सब्जी को जैसा आपको रखना है वैसा रख कर गैस बंद कर दे मैंने थोड़ा थिक रखा है सब्जी तैयार है गैस बंद कर दे

  5. 5

    आप इसे चावल के साथ या रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita
Ankita @Ankita0071
पर

Similar Recipes