केक (cake recipe in Hindi)

Mishti Arvind Satija
Mishti Arvind Satija @Satijamishti
शेयर कीजिए

सामग्री

2 hours
6 सर्विंग
  1. 1 मैदा
  2. 1 कप चीनी पाउडर
  3. 1/2 कप कोको पाउडर
  4. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1 चम्मच नमक
  7. 1/2 कप तेल
  8. 1/2 कप गरम पानी
  9. 1/2 कप ठंडा दूध
  10. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  11. 2 चम्मच दही

कुकिंग निर्देश

2 hours
  1. 1

    1.ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट कर लें। वेजिटेबल तेल से बेकिंग टिन को पर चिकनाई लगा लें।

  2. 2

    एक बाउल में मैदा, चीनी, कोका पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक छान लें और अलग रख लें।

  3. 3

    एक बाउल में आधा कप तेल और आध कप गर्म पानी अच्छे से फेंट लें और उसे थोड़ा ठंडा होने दें।

  4. 4

    इसके बाद उसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें

  5. 5

    दही मिलाएं।.अब गिली सामग्री को ड्राई सामग्री में धीरे-धीरे डालें और अच्छे से फेंटते रहें।

  6. 6

    अब इसे चिकनाई लगे टिन में डालें ।6.और 35-40 मिनट के लिए 160 डिग्री पर बेक करें

  7. 7

    .चेक करने के लिए इसमें एक टूथपिक डाल कर देखें, अगर वह साफ बाहर आ जाती है, तो समझिए, आपका केक बनकर तैयार है। अगर आप चाहते हैं, तो ऊपर से चॉकलेट सॉस डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mishti Arvind Satija
Mishti Arvind Satija @Satijamishti
पर

Similar Recipes