चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#2022 #W6

बच्चों को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाला केक है चॉकलेट केक।

चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in hindi)

#2022 #W6

बच्चों को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाला केक है चॉकलेट केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५-५९ मिनिट
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपपिसी चीनी
  3. 75 ग्राम मुलायम मक्खन
  4. १/४ कप कोको पाउडर
  5. १/२ कप दही
  6. ३-४ बूँद वनीला एसेंस
  7. २-३ चम्मच चॉकलेट चिप्स
  8. १/२ कप चॉकलेट सॉस
  9. १ चम्मच बेकिंग पाउडर
  10. १/२ चम्मच बेकिंग सोडा
  11. आवश्यकतानुसार दूध

कुकिंग निर्देश

४५-५९ मिनिट
  1. 1

    मक्खन और चीनी को एक बड़े बोल में डाल कर अच्छी तरह हल्का होने तक फेंट लें।

  2. 2

    मैदा, कोको पाउडर, पिसी चीनी, बेकिंग पाउडर aur बेकिंग सोडा को एक साथ छलनी में २-३ बार छान लें।

  3. 3

    मक्खन और चीनी के मिश्रण में मैदा और कोको पाउडर के मिश्रण को धीरे धीरे डाल कर मिलाएं।

  4. 4

    अब इसमें वनीला एसेंस और दही डाल कर हल्के हाथों से मिला कर धीरे से फेंट लें।

  5. 5

    केक टिन को टेल से चुपड़ कर इस मिश्रण को इस टिन में पलट दें।

  6. 6

    टिन को थपथपा कर इसको पहले से १८० डिग्री पर गरम ओवेन में ४०- ४५ मिनिट टक बेक करें।

  7. 7

    केक को चेक करने के लिए एक टूथ पिक डाल कर देखें अगर वो साफ़ है तो केक तैयार है ।

  8. 8

    ठंडा होने के बाद ऊपर चॉकलेट सॉस डाल दें और चॉकलेट चिप्स से सजा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes