लेस चिप्स भेल (lays chips bhel recipe in Hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#jpt
.* मीतू चल जल्दी से कुछ हेल्थी बना दे।
* चटपटी-स्वादिष्ट भी हो , कुछ तो खिला दें।
* मैंने कहा- क्या बनाऊँ ? कुछ तो बताओ।
* कोई रेसिपी तुम ही मुझे सुझाओ।
* लेकिन एक बात का ध्यान तुम रखना।
* बिना गैस जलाये जो बने वही रेसिपी ही चुनना।
* क्यों मीतू, सारी गैस कहां खत्म कर दी ?
* क्या फालतू में गैस खुली ही छोड़ दी ?
* लापहरवाही की भी हद तुम मीतू करती हो
* पत्ता नहीं किन बातों में ही ध्यान तुम धरती हो?
* मैंने कहा- अरे-अरे मैंने नही की कोई भी लापरवाही।
* वो तो चूहों ने दिखाई अपनी कार्यवाही।
* पाइप गैस की कुतर गये।
* हम सबके लिए उलझन खड़ी करके गए।
* मुझको तो इन चूहों ने कर रखा परेशान हैं।
* भूख के मारे पेट के चूहों ने भी मचाया तूफान है।
* अच्छा ये बात है, चल मीतू जल्दी से भेल बना दे।
* हेल्थी, चटपटी रंग-बिरंगी सब्जियों से इसे सजा दे।
* भेल खाकर दोनो ही अपनी भूख मिटायेंगे।
* ताकतवर बनकर इन चूहों के छक्के छुड़ाएंगे।

लेस चिप्स भेल (lays chips bhel recipe in Hindi)

#jpt
.* मीतू चल जल्दी से कुछ हेल्थी बना दे।
* चटपटी-स्वादिष्ट भी हो , कुछ तो खिला दें।
* मैंने कहा- क्या बनाऊँ ? कुछ तो बताओ।
* कोई रेसिपी तुम ही मुझे सुझाओ।
* लेकिन एक बात का ध्यान तुम रखना।
* बिना गैस जलाये जो बने वही रेसिपी ही चुनना।
* क्यों मीतू, सारी गैस कहां खत्म कर दी ?
* क्या फालतू में गैस खुली ही छोड़ दी ?
* लापहरवाही की भी हद तुम मीतू करती हो
* पत्ता नहीं किन बातों में ही ध्यान तुम धरती हो?
* मैंने कहा- अरे-अरे मैंने नही की कोई भी लापरवाही।
* वो तो चूहों ने दिखाई अपनी कार्यवाही।
* पाइप गैस की कुतर गये।
* हम सबके लिए उलझन खड़ी करके गए।
* मुझको तो इन चूहों ने कर रखा परेशान हैं।
* भूख के मारे पेट के चूहों ने भी मचाया तूफान है।
* अच्छा ये बात है, चल मीतू जल्दी से भेल बना दे।
* हेल्थी, चटपटी रंग-बिरंगी सब्जियों से इसे सजा दे।
* भेल खाकर दोनो ही अपनी भूख मिटायेंगे।
* ताकतवर बनकर इन चूहों के छक्के छुड़ाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7 मिनट
2-3 लोग
  1. 1पैकेट लेस चिप्स
  2. 1प्याज कटा हुआ
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 1-2हरी मिर्च कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  6. 10-12पुदीना पत्तियां कटी हुई
  7. 1/4 कपनमकीन मिक्सचर
  8. आवश्यकतानुसारहरी चटनी
  9. आवश्यकतानुसारटमाटर चटनी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. स्वादानुसारचाट मसाला
  12. 1नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

6-7 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिप्स को छोटे टुकड़ो में तोड़ ले।

  2. 2

    अब प्याज, टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च, पुदीना, नमकीन, दोनों चटनी और मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसमे टूटे हुए चिप्स मिला लें।

  3. 3

    चिप्स बहुत जल्दी सिल(गल) जाते है इसलिए इसे हाथ की हाथ ही बनाये और सर्व करें। चटपटी चिप्स भेल सर्व करें।....जय माता दी...मीतू गर्ग...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes