कॉर्न भेल (corn bhel recipe in hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

जब भी भूख लगती है।जल्दी से कुछ बन जाये फटा फट खा ले।बच्चे भी बना ले।भेल खाने में इतना ही अच्छा लगता है।इंस्टेंट ही बन जाता है।

कॉर्न भेल (corn bhel recipe in hindi)

जब भी भूख लगती है।जल्दी से कुछ बन जाये फटा फट खा ले।बच्चे भी बना ले।भेल खाने में इतना ही अच्छा लगता है।इंस्टेंट ही बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपकॉर्न स्टीम किया हुआ
  2. 1/2 कपककड़ी कटी हुई
  3. 1/2 कपटमाटर कटी हुई
  4. 1/2 कपप्याज़ कटी हुई
  5. 1/2 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  6. 1/4 कपगाजर कटी हुई
  7. 1/4 कपखारी सींग
  8. 4-5पुदिना पत्ते
  9. 1/4 कपहरा धनिया कटा हुआ
  10. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  11. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  12. 1नींबू का रस
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसार भुजिया सेव गार्निश

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में कॉर्न,ककड़ी,टमाटर,प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर डाले।

  2. 2

    अब चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, नमक,नींबूका रस,सींग दाना डालकर मिलाये।अब पुदिना, हरा धनिया डालकर मिलाये।

  3. 3

    अब बाउल में डाले।अब ऊपर से सेव डालकर सर्व करे।आप चाहे तोह बटर में पहले फ्राई कर ले कॉर्न को,फिर सब वेजिटेबल मिलाये।

  4. 4

    अब तैयार है कॉर्न भेल ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes