नमकीन चावल (namkeen chawal recipe in Hindi)

Nancy jain
Nancy jain @nancy2009
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 3 कटोरीपानी
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1प्याज़
  6. 1 चम्मचमिर्ची
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1नींबू
  10. आवश्यकता अनुसारराई जीरा
  11. 1बड़ी चम्मच तेल
  12. आवश्यकतानुसारधनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम चावल लेंगे चावल को एक बावल में भिगो देंगे पानी डालकर उसको थोड़ी देर पानी में ही भीगा रहने दे

  2. 2

    टमाटर को बारीक बारीक काट लेंगे प्याज़ हरी मिर्ची भी काट लेंगे काट लेने के बाद एक बाउल में रख देंगे

  3. 3

    अब कुकर लेंगे कुकर में एक बड़ी चम्मच तेल डाल कर अच्छा गर्म कर लेंगे जब वह गरम हो जाए तो राई जीरा डाल देंगे हम उसमें प्याज़ भी डाल देंगे तो ब्राउन होने तक सेकें उसके बाद टमाटर हरी मिर्च डाल देंगेअब आप की ग्रेवी बिल्कुल तैयार हो चुकी है

  4. 4

    अब हम चावल को उस ग्रेवी में डालकर पानी भी डाल देंगे नमक मिर्ची हल्दी यह सब मसाले डाल देंगे

  5. 5

    अब कुकर का ढक्कन लगाकर उसमें तीन सिटी ले लेंगे उसके बाद उसको बंद कर देंगे आपके झटपट नमकीन चावल बिल्कुल तैयार हो चुके हैं अब उपर से धनिया नींबू डाले अब आपकी झटपट रेसिपी गरमा गरम खाएं और स्वादिष्ट मन बनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nancy jain
Nancy jain @nancy2009
पर

Similar Recipes