इन्सटेंट केसर मावा मोदक (instant kesar mawa modak recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#jpt
नमस्कार, अभी-अभी गणेश चतुर्थी का त्योहार गुजरा है। श्री गणेश महोत्सव के लिए मैंने बनाए थे झटपट तैयार होने वाले इंस्टेंट मावा केसर मोदक। गणपति बप्पा को मोदक बहुत ही प्रिय है, यह तो हम सभी जानते हैं। मोदक कई प्रकार के बनते हैं, किंतु मोदक बनाने में थोड़ा समय लगता है, इसीलिए मैंने बहुत ही जल्दी से बनने वाले इंस्टेंट मावा के मोदक तैयार किए थे जो देखने में तो बहुत खूबसूरत है ही खाने में भी अत्यंत स्वादिष्ट है। इन मोदक को बनाने के लिए मैंने किसी मोल्ड का इस्तेमाल नहीं किया है। बिना मोल्ड के ही इन मोदक को मैंने तैयार किया था। आइए देखते हैं झटपट से बनने वाले इंस्टेंट मावा मोदक की झटपट रेसिपी

इन्सटेंट केसर मावा मोदक (instant kesar mawa modak recipe in Hindi)

#jpt
नमस्कार, अभी-अभी गणेश चतुर्थी का त्योहार गुजरा है। श्री गणेश महोत्सव के लिए मैंने बनाए थे झटपट तैयार होने वाले इंस्टेंट मावा केसर मोदक। गणपति बप्पा को मोदक बहुत ही प्रिय है, यह तो हम सभी जानते हैं। मोदक कई प्रकार के बनते हैं, किंतु मोदक बनाने में थोड़ा समय लगता है, इसीलिए मैंने बहुत ही जल्दी से बनने वाले इंस्टेंट मावा के मोदक तैयार किए थे जो देखने में तो बहुत खूबसूरत है ही खाने में भी अत्यंत स्वादिष्ट है। इन मोदक को बनाने के लिए मैंने किसी मोल्ड का इस्तेमाल नहीं किया है। बिना मोल्ड के ही इन मोदक को मैंने तैयार किया था। आइए देखते हैं झटपट से बनने वाले इंस्टेंट मावा मोदक की झटपट रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट लगभग
  1. 1/2 कपफुल क्रीम दूध
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 10पिस्ता
  4. 10बादाम
  5. स्वादानुसारपिसी हुई चीनी
  6. 1 छोटा चम्मचघी
  7. आवश्यकतानुसारधागे केसर के
  8. 2इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले मोदक बनाने की सभी सामग्री एक जगह एकत्रित कर लेते हैं और मोदक बनाने की तैयारी कर लेते हैं। इसके लिए इलायची का पाउडर बना लेते हैं। बादाम को बारीक काट लेते हैं। केसर को थोड़े से दूध में भिगो कर रख देते हैं और पिस्ता को थोड़े से पानी में भिगो कर रख देते हैं।

  2. 2

    अब हम एक कड़ाई को गैस पर चढ़ाएंगे और इसमें दूध डालेंगे। दूध जब गर्म हो जाए तब हम गैस की आँच को एकदम कम कर देंगे और इसमें मिल्क पाउडर डालेंगे। अब हम मीडियम आँच पर इसे लगातार चलाते हुए तब तक तक पकाएंगे जब तक इसकी कंसिस्टेंसी मावा वाली ना हो जाए।

  3. 3

    लगभग 10 मिनट में इसकी कंसिस्टेंसी मावा वाली हो जाएगी। अब हम इसमें एक छोटा चम्मच घी डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे जब तक कि मावा एक जगह इकट्ठा ना हो जाए और कढ़ाई के किनारे ना छोड़ दे। अब हम गैस बंद कर देंगे और मावा को ठंडा होने देंगे। तब तक हम पिस्ता को छील लेंगे और बारीक काट लेंगे।

  4. 4

    मावा ठंडा हो चुका है। अब हम इसमें इलायची पाउडर और केसर वाला दूध डालेंगे। अच्छे से मिक्स करेंगे। अब इसमें पीसी हुई चीनी डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे। मोदक बनाने के लिए हम हाथों को थोड़ा सा घी से गिरीश कर लेंगे। अब मोदक बनाने के लिए थोड़ा सा मावा की लोई बनाकर हाथ में लेंगे। अब हम इसे चपटा करेंगे और इसके बीच में कटे हुए पिस्ता बादाम डालेंगे। अब इसे एक बार फिर से रोल कर लेंगे और इसे हाथों से मोदक का शेप देंगे। इसी प्रकार हम सभी मोदक बनाकर तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    तैयार मोदक को चांदी के वर्क से डेकोरेट करेंगे। आप चाहे तो गर्निशींग के लिए भी पिस्ते और बादाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। तैयार है हमारे इंसटेंट केसर मावा मोदक। देखने में यह जितने सुंदर हैं, खाने में उससे भी ज्यादा स्वादिष्ट हैं। अगली बार गणेश चतुर्थी पर आप लौंग इसे अवश्य ट्राई करिएगा और अपने प्रिय गणपति बप्पा को भोग जरूर लगाइएगा।🙏🙏

  6. 6

    नोट:- मावा में चीनी मिलाने के बाद यदि लगे कि मावा थोड़ा सा गीला हो गया है तो हम इसे एक बार फिर से कढ़ाई में डालकर मीडियम आँच पर दो से 3 मिनट के लिए भून लेंगे। परंतु ध्यान रहे हमें दो से 3 मिनट ही भूनना है। ज्यादा भूनने पर चीनी पानी छोड़ देगा और मावा और भी गीला हो जाएगा। फिर इसे और ज़्यदा भूनना पड़ेगा जिसमें समय तो ज्यादा लगेगा ही साथ ही मोदक भी हार्ड हो जाएगा।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes