व्हाइट पास्ता (white pasta recipe in Hindi)

Divya Jain
Divya Jain @cook_23630437

आज में आपके लिए एक इटेलियन फूड रेसिपी ले के आए है। यह टेस्टी रेसिपी है। ओर इसे इंडिया में भी पसंद करते है। हा, में बात कर रही हूं व्हाइट सॉस पास्ता की इसे बनाना आसान है। इसे आप कभी भी खा सकते है।
#week 3
#jpt

व्हाइट पास्ता (white pasta recipe in Hindi)

आज में आपके लिए एक इटेलियन फूड रेसिपी ले के आए है। यह टेस्टी रेसिपी है। ओर इसे इंडिया में भी पसंद करते है। हा, में बात कर रही हूं व्हाइट सॉस पास्ता की इसे बनाना आसान है। इसे आप कभी भी खा सकते है।
#week 3
#jpt

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ से 30 मिनिट
  1. 2 कटोरीपास्ता
  2. 3 चम्मचमैदा
  3. 3 चम्मचघी
  4. 1/2 शिमला मिर्ची बारीक कटी हुई
  5. 1गाजर बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसारचीज़ ग्रेड करी हुई
  7. आवश्यकतानुसारकॉर्न को उबाल ले
  8. 2 कटोरीमिल्क
  9. स्वाद अनुसारऑर्गिनो
  10. स्वादानुसारकाली मिर्ची
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१५ से 30 मिनिट
  1. 1

    पास्ता ओरकॉर्न को उबाल ले। उसमे थोड़ा नमक और ऑयल डालकर उबाल ले। उबलने के बाद उसे थोड़ा पानी डालकर ठंडा कर ले ।

  2. 2

    घी डालकर उसे गर्म कर ले। और मैदा डालकर शेक ले। गैस बंद कर ले ओर उसमे मिल्क डाल दे। उसमे गुड़ली नही पढ़ने दे। उसमे थोड़ा पानी डाल दे। अगर आप पतला खाते हे तो।

  3. 3

    कड़ाई मे थोड़ा ऑयल डालकर गाजर ओर शिमला मिर्ची को सके ले।

  4. 4

    व्हाइट सॉस पास्ता के अंदर शिमला मिर्ची और गाजर, ऑर्गिनो,चिल्ली फ्लैक्स,चीज़ कद्दूकस कर के उबाल ले ओर मिक्स कर ले। नमक डालकर मिक्स कर ले ओर उबाल ले। सबको एक जैसा उबाल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Jain
Divya Jain @cook_23630437
पर

Similar Recipes