रस आइसक्रीम (ras ice cream recipe in Hindi)

Pooja Thaper
Pooja Thaper @cook_31787243
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
5 से 6 लोग
  1. 2 किलोदूध
  2. 4,5 चम्मचरस
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर या मिल्क पाउडर
  4. 2,3 कलीकेसर के
  5. आवश्यकतानुसारबादाम, काजू, किशमिश कटे हुए
  6. 5,6 बड़े चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल ले अब थोड़ा सा ठंडा दूध लेकर उसमें दो चम्मच कस्टर्ड पाउडर या मिल्क पाउडर मिलाकर उबलते दूध में धीमी आंच पर धीरे धीरे दूध को हिलाते

  2. 2

    रहे जब तक की वह गाढ़ा होने लगे । जब लगे दूध गाढ़ा होने लगा है उसमें चीनी स्वाद अनुसार मिला दे । अब थोड़ी देर दूध को ठंडा होने दें जो गाड़ा हो चुका है। आप जिस बर्तन में आइसक्रीम जमानी है उसमें रस नीचे बिछा दें उसके ऊपर थोड़ा गाढ़ा दूध डालें

  3. 3

    मिश्रण डालें और थोड़े से कटे हुए काजू बादाम वाले उसके बाद एक और तह दूध की डालें।

  4. 4

    उसके ऊपर काजू बादाम डालें और एक बार फिर से गाढ़ा दूध डालें

  5. 5

    अंत में सबसे ऊपर काजू बादाम डालें और चार-पांच घंटे जमाले। रस आइसक्रीम तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Thaper
Pooja Thaper @cook_31787243
पर

Similar Recipes