झटपट टूटी फ्रूटी आइसक्रीम (Jhatpat tutti fruity ice cream recipe in hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

#family
#kids
बच्चो को और बड़ो को सभी को आइस्क्रीम बहुत ही अच्छी लगती है पर हर समय घर पे सभी सामाग्री उपलब्ध नही रहती हैं इसलिए हम आज कुछ साधरण सी चीज़ों से आइस्क्रीम बनाएंगे ।

झटपट टूटी फ्रूटी आइसक्रीम (Jhatpat tutti fruity ice cream recipe in hindi)

#family
#kids
बच्चो को और बड़ो को सभी को आइस्क्रीम बहुत ही अच्छी लगती है पर हर समय घर पे सभी सामाग्री उपलब्ध नही रहती हैं इसलिए हम आज कुछ साधरण सी चीज़ों से आइस्क्रीम बनाएंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 1 कपब्रेड क्रम्बस (ताज़ी)
  3. 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
  4. 2 चम्मच वनीला एसेंस या गुलाब जल
  5. 1/2 कपपिसी चीनी
  6. 1/2 चम्मचनींबू रस
  7. 1 बड़े चम्मच लाल हरी टूटी फ्रूटी
  8. आवश्यकतानुसारकटे मेवे
  9. 2 चमच कस्टर्ड पाउडर (इच्छानुसार)
  10. 2 बड़े चम्मच ठंडा दूध

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को एक बड़े भगोने में उबलने रक्खे।

  2. 2

    दूध उबलने पर उसमे चीनी डाले और पका लें फिर ब्रेड क्रम को धीरे धीरे डालकर चलाते हुए पकाये।

  3. 3

    5 से 7 मिनट पकने के बाद दूध गाढा होने लगे तब मिल्क पाउडर,कस्टर्ड पाउडर को 2 बड़े चमच्च ठंडे दूध में घोल कर भगोने में धीरे धीरे डालते रहे।

  4. 4

    सभी पाउडर को 7 से 8 मिनट चलाते हुए पकाये ओर थोरे कटे मेवे डालकर गैस बंद कर दे।और वनीला एसेंस मिला ले ।

  5. 5

    बैटर को ठंडा होने दे फिर नींबू का रस डालकर अच्छे से चला ले और टूटी फ्रूटी मिक्स करें ।

  6. 6

    फ्रिज में रखने के लिए एक मोटे प्लास्टिक के डिब्बे में दूध को डाले और बराबर करे ऊपर से थोड़ी टूटी फ्रूटी और मेवे फैला कर ढक्कन बन्द करके एक पन्नी में डालकर 6 घण्टे जमने दे।

  7. 7

    4 से 6 घण्टे में ही जमकर तैयार हो जाएगी झटपट होममेड टूटी फ्रूटी आइस्क्रीम सर्व करें और सभी को खुश करें कभी भी थोड़े से सामग्रियों से मनचाहा डिजर्ट बनाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes