मिक्सवेज पराठे

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 2उबले आलू
  3. 1 शिमला मिर्च
  4. 10-12बीन्स
  5. 2टमाटर
  6. 2प्याज़ बारीक कटी हुई
  7. 1गाजर
  8. 1,बिट एक कद्दूकस किया हुआ
  9. गोभी के कुछ फूल,
  10. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  11. 2टी स्पूनलहसुन कटी हुई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    आटे में नमक डाल कर सॉफ्ट डो तैयार करे ।सभी सब्जियों को बारीक काट ले।

  2. 2

    पैन गर्म करें ।तेल डालें।पहले लहसुन डालें फिर प्याज़ ओर हरी मिर्च डालें थोड़ी चलाने के बाद सारि कटी सब्जी डाल कर भूने फिर नमक डाल कर ढक कर पकाये ।अब टमाटर काट कर डाले ।जब टमाटर थोड़ी गल जाए तब आलू को अच्छे से मैश कर के डाले।और 5 मिनट खुसबू आने तक भुने।गैस बन्द कर दें मिक्सर को ठंडा होने दें

  3. 3

    अब आटे की छोटी छोटी लोइ ले उसमे मिक्सर को भरे ओर हल्के हल्के बेले ।तवा गरम करे दोनो ओर घी लगा कर सेके।पराठा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes