साबूदाना वड़ा ( sabudana vada

Amrita Singh Thakur
Amrita Singh Thakur @Amrita7000

#cg

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामसाबूदाना (2 घंटे भीगा हुआ)
  2. 6मीडियम साइज के आलू (उबले आलू)
  3. 2हरी मिर्च
  4. 50 ग्रामधनिया पत्ती
  5. 30 ग्राममूंगफली दाने ( भूनें हुए और दरदरा पीसा हुआ
  6. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  7. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    साबूदाना में उबले आलू को ङालकर मैश करें ।

  2. 2

    हरी मिर्च और धनिया पत्ती पीसकर डालें ।

  3. 3

    मूंगफली को दरदरा पीसकर ङालेगे ।

  4. 4

    अंत में नमक ङालेगे ।

  5. 5

    अब सबको मिला लेंगे फिर बङा का आकार देंगे ।

  6. 6

    दूसरी तरफ कड़ाही में तेल डालकर गरम करेंगे तेल गरम होने पे थोड़ा -थोड़ा करके सारे बङो को बृऊन होने तक तलेगे तलकर निकालकर गरम परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrita Singh Thakur
पर

Similar Recipes