उल्टा बड़ा पाव (ulta vada pav recipe in Hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952

#kc 2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपसूखा मटर
  2. आवश्यकतानुसार पाव
  3. 1/2 किलोआलू उबला हुआ
  4. 2 कपबेसन
  5. 2टमाटर
  6. 1प्याज
  7. स्वादानुसार नमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च कटी हुई ओर अदरक
  12. 1/2 चमचभुना जीरा
  13. 1निबू
  14. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  15. 1/2 चम्मचअमचूर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मटर रात में भीगो कर ले ओर नमक डाल कर उबाल कर रख ले जब उबल जाए तो सब मसाले डाले । ओर प्याज़ टमाटर काट कर डाले ओर नींबूका रस भी डाल दे।

  2. 2

    अब बड़ा पाव के लिए बेसन घोल लेे उसमे नमक मिर्च स्वाानुसार डाले। ओर आलू का मसाला तैयार करे कड़ाई में दो चम्मच तेल डाले हींग जरा डाले ओर सब मसाले डाले स्वाद अनुसार नमक डाले ओर हरा घानिया डाल कर आलू का भरावन त्यार करे

  3. 3

    अब बड़ा पाव बीच से काटे उसपर आलू का मसाला लगा दे ओर बेसन में डुबो कर फ्राई करे

  4. 4

    बस त्यार है आपके उल्टा बड़ा पाव बहुत मजेदार लगता है ओर सर्व करे अपने अपनों को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes