पाव भाजी (Pav Bhaji Recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#fm1
#DD1
Street food

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार सर्विंग
  1. 1 कपकटी हुई पत्ता गोभी
  2. 1आलू
  3. 1/2 कपकटी हुई गाजर
  4. 1/2 कपकटा हुआ टमाटर
  5. 1प्याज कटा हुआ
  6. 1छोटी शिमला मिर्च कटी हुई
  7. 1 (1/4 कप)मटर
  8. 4 बड़े चम्मचमक्खन
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1 नींबूका रस
  11. 8पाव ब्रेड
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मच हल्दी
  15. 1/2 चम्मच धनिया
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 2 चम्मच पाव भाजी का मसाला
  18. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  19. 1 हरी मिर्च
  20. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को बारीक बारीक काट लें गाजर आलू मटर शिमला मिर्च पत्ता गोभी को कुकर में आधा गिलास पानी डालकर दो सीटी आने तक पकाएं थोड़ी सी सभी सब्जियां आलू मटर को छोड़कर बचा कर रखें

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ और अदरक लहसुन हरी मिर्च डालकर लाल होने तक पकाएं फिर उसमें कटा हुआ टमाटर डालें सभी सूखी मसाले डालकर टमाटर सॉफ्ट होने तक और तेल ऊपर आने तक पकाएं

  3. 3

    अब इसमें उबली हुई सभी सब्जियां डालें सब्जी का पानी भी डाल दें जरूरत लगे तो थोड़ा सा गर्म पानी डालें पाव भाजी मसाला भी डालें अच्छे से मैश करते हुए 10 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    हरा धनिया और नींबू का रस डालें अच्छे से मिला ले गरमा गरम भाजी तैयार कर ले

  5. 5

    पाव ब्रेड को बीच से चीरा लगाकर अंदर बाहर दोनों तरफ से मक्खन लगाकर तवे पर सेंक लें

  6. 6

    भाजी के ऊपर मक्खन डालेंगरमा गरम पाव भाजी को कटी हुई सलाद और नींबू के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes