चाय (chai recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#bfr
आज मैंने मसालेदार चाय बनाई है और इसके साथ मैंने सिर्फ नमकीन और फैन लिए हैं।

चाय (chai recipe in Hindi)

#bfr
आज मैंने मसालेदार चाय बनाई है और इसके साथ मैंने सिर्फ नमकीन और फैन लिए हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 इंचअदरक का टुकड़ा,
  2. 2 लौंग,
  3. 4 काली मिर्च
  4. 1 टुकड़ादालचीनी,
  5. 1चुटकी भर नमक,
  6. 2 इलायची
  7. 1 कपदूध,
  8. स्वादानुसार चीनी,
  9. स्वादानुसार चाय पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में पानी उबालने के लिए रख दें दूसरी तरफ अदरक इलायची दालचीनीलौंग काली मिर्च यह सब कूटकर उबलते पानी में डाल दें।

  2. 2

    जब पानी उबल जाए इसमें चाय पत्ती चीनी डाल दें और दूध डालकर अच्छी तरह से चाय को बॉल्स में इसके बाद इसमें एक चुटकी नमक डाल दें

  3. 3

    और चाय को छान लें। मसालेदार चाय तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes