साबुदाना के पापड़ (sabudana ke papad recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#du2021#bfr
आज मैं साबूदाना के पापड शेयर कर रही हूं ,जो कि घर का बना है हेल्थी भी है। ये 2 साल तक खराब भी नहीं होता।

साबुदाना के पापड़ (sabudana ke papad recipe in Hindi)

#POM#du2021#bfr
आज मैं साबूदाना के पापड शेयर कर रही हूं ,जो कि घर का बना है हेल्थी भी है। ये 2 साल तक खराब भी नहीं होता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 दिन
अनेक लोग
  1. 500 ग्रामसाबूदाना 4-5 घन्टे भिगाया हुआ।
  2. 1चम्मचअजवाइन ,
  3. 1चम्मच कलौंजी
  4. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

2 दिन
  1. 1

    भीगे हुए साबूदाने को एक भारी गहरे बर्तन में डाल दे और 1/2 तक पानी मिला कर गैस पर रखें ।

  2. 2

    चलाते हुये 15-20 मिनट पकायें।जब साबूदाना पूरी पक जाए और इसके दाने चमकने लगें गैस बंद करें।

  3. 3

    अब इसमें नमक अजवाइन और कलोंजी मिला दें।अब धूप में सूती कपड़े के ऊपर चम्मच की मदद से एक एक चम्मच डाले और गोल गोल फैला कर पापड़ का आकार दे।

  4. 4

    पूरा दिन धूप में रखने के बाद।कपड़े से अलग करें और दो दिन कड़ी धूप में सुखाएं

  5. 5

    जब खाना हो तेल में तल लें।बाकी पापड़ को एयरटाइट डब्बे में रख दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes