चावल लौकी के चिल्ले (Chawal lauki ke cheele recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#2022 #w4
आज मैं लौकी चावल के चीले बनाई हूँ फटाफट बनने वाला नास्ता ।टेस्टी भी हैल्थी भी।तो आइये बनाएं।

चावल लौकी के चिल्ले (Chawal lauki ke cheele recipe in Hindi)

#2022 #w4
आज मैं लौकी चावल के चीले बनाई हूँ फटाफट बनने वाला नास्ता ।टेस्टी भी हैल्थी भी।तो आइये बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

36 मिनट
4लोग
  1. 2 कपअरवा चावल 4-5 घंटे भिगाया हुवा,
  2. 1 कपलौकी बारीक कद्दुकस किया हुआ,
  3. 1 चwम्मच अदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट
  4. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसार नमक
  6. आवश्यक्तानुसार तेल हिसाब से

कुकिंग निर्देश

36 मिनट
  1. 1

    चावल को मिक्सी में पीस कर फाइन पेस्ट बना लें अब एक बरतन में चावल के घोल को निकाल लें।

  2. 2
  3. 3

    अब इसमें लौकी नमक हल्दी औऱअदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट मिलाए।और पानी की मदद से थोड़ी पतली घोल तैयार करें।अधिक पतली न हो।

  4. 4

    अब एक साफ औऱ धुली हुई तवा गरम करें ।गर्म होने पर तेल लगाये फिर कलछी से थोड़ी घोल फैलाए ओर ढ़क दे।

  5. 5

    3-4 मिनट के बाद पलट दे ।ऐसे ही दोनों ओर से अच्छे से शेक ले।

  6. 6

    चटनी या सब्जी के साथ सर्व करें।

  7. 7

    याद रहे चावल के चीले बनाने के लिए तवा धुली हुई होनी चाहिये नहीं तो छिलके तवे पर चिपक जाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes