रबड़ी (rabri recipe in Hindi)

Rohini Verma
Rohini Verma @rohiniberma100

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 1/2 लीटरदूध
  2. 4छोटी इलायची
  3. 4 चम्मचचीनी
  4. 5बादाम

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    दूध को कड़ाई में डालकर गरम करे जब गरम हो जाए तो गैस धीमी कर दे और धीरेधीरे पकाते रहे।इसमें इलायची को कूटकर डाल दे।

  2. 2

    जब मलाई पड़े तो उसे चम्मच की सहायता से कड़ाई के किनारे करते जाये जैसे चित्र में दिख रहा है। जब दूध एक गिलास से कम रह जाये तो कढ़ाई के किनारे लगी हुई सारी मलाई को चम्मच की सहायता से उसी कढ़ाई में खुरूच ले (यानि निकाल कर) फिर चीनी डालकर पाँच मिनट के बाद गैस को बंद कर देंगे।

  3. 3

    सर्व करने के लिए रबड़ी को किसी प्लेट में निकाल कर ऊपर से बादाम काट कर डाल दे।ठंडा गरम जैसे भी खाने का दिल करे वैसे खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rohini Verma
Rohini Verma @rohiniberma100
पर

Similar Recipes