मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

Suchi Jain
Suchi Jain @suchijain99

#cs

मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 कपकद्दू कस किया हुआ पत्तागोबी
  2. 1स्मॉल साइज शिमला मिर्च बारीक काटकर
  3. 2मीडियम साइज प्याज़ बारीक काटकर
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1 कपमैदा
  6. 4बड़ी चम्मच कॉर्न फ्लोर
  7. 2बड़ी चम्मच टोमाटोचिली सॉस
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2-1 कपपानी
  11. 2 चम्मचसोया सॉस

कुकिंग निर्देश

1 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी धोकर साफ करके बारीक काट लें।

  2. 2

    अब बड़े बर्तन में कटे हुए पत्ता गोभी, मैदा, १ टी स्पून नमक,२ टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर, २ टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर, जरूरत नुसार पानी मिलाके लोई बना लें।

  3. 3

    अब एक पैन में १ टेबल स्पून तेल गरम करें और उसमें कटे हुए प्याज, अदरक - लहसुन पेस्ट, १शिमला मिर्च, एक चुटकी नमक डालकर अच्छे से भून लें। इसमें अब १ टी स्पून सोया सॉस, २ टी स्पून टोमाटोचिली सॉस डालकर अच्छे से मिला लें। १/२ कप पानी में २ टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालकर उसका घोल बनाकर वो भी इसमें मिला लें। २ मिनट चलाकर फ्लेम ऑफ कर दे।

  4. 4

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें पत्तागोबी के लोई छोटे छोटे गोले बनाकर अच्छे से तल लें।

  5. 5

    अब ये सब पहले बनाएं हुए घोल मी डालकर अच्छे से मिलाएं।

  6. 6

    आप के वेज मंचूरियन बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suchi Jain
Suchi Jain @suchijain99
पर

Similar Recipes