वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway

#sh#com
गाजर पत्ता गोभी शिमला मिर्च जैसी हरी सब्जियों से बना विजिटेबल मंचूरियन ग्रेवी बहुत ही स्वादिष्ट और मसालेदार चाइनीज व्यंजन है। कॉर्न फ्लोर की मसालेदार ग्रेवी दुबे मंचूरियन बॉल्स बच्चों को बहुत पसंद आते हैं।

वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

#sh#com
गाजर पत्ता गोभी शिमला मिर्च जैसी हरी सब्जियों से बना विजिटेबल मंचूरियन ग्रेवी बहुत ही स्वादिष्ट और मसालेदार चाइनीज व्यंजन है। कॉर्न फ्लोर की मसालेदार ग्रेवी दुबे मंचूरियन बॉल्स बच्चों को बहुत पसंद आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपकद्दूकस किया हुआ पत्तागोबी
  2. 1 शिमला मिर्च बारीक काटकर
  3. 2मीडियम साइज प्याज़ बारीक काटकर
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1 कपमैदा
  6. 2बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 4 बड़ी चम्मच कॉर्न फ्लोर
  8. 2 बड़ी चम्मच टोमाटो चिल्ली सॉस
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2-1 कपपानी
  12. 2 चम्मचसोया सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी धोकर साफ करके बारीक काट लें।

  2. 2

    अब बड़े बर्तन में कटे हुए पत्ता गोभी, मैदा, 1 टी स्पून नमक,2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर, 2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर, जरूरत नुसार पानी मिलाके लोई बना लें।
    इन सब्जियों को मिलाने के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ती है सब्जियों से छूटने वाला पानी ही पर्याप्त होता है।

  3. 3

    अब एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करें और उसमें कटे हुए प्याज, अदरक - लहसुन पेस्ट, 1 शिमला मिर्च, एक चुटकी नमक डालकर अच्छे से भून लें। इसमें अब 1 टी स्पून सोया सॉस, 2 टी स्पून टोमाटोचिली सॉस डालकर अच्छे से मिला लें। 1/2 कप पानी में 2 टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालकर उसका घोल बनाकर वो भी इसमें मिला लें। 2 मिनट चलाकर आच बंद कर दे।

  4. 4

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें पत्तागोबी के लोई छोटे छोटे गोले बनाकर अच्छे से तल लें।

  5. 5

    अब ये सब पहले बनाएं हुए घोल मी डालकर अच्छे से मिलाएं।

  6. 6

    वेज मंचूरियन तैयार है इसे गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

Similar Recipes