मूली की भुजी (mooli ke bhuji recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#bfr
मूली खाने में भी फायदा करती है और इसके पत्तों की भोजी बनाई जाए वह भी बहुत फायदा करती है मैंने इसे मूंग की छिलके वाली दाल के साथ बनाया है।

मूली की भुजी (mooli ke bhuji recipe in Hindi)

#bfr
मूली खाने में भी फायदा करती है और इसके पत्तों की भोजी बनाई जाए वह भी बहुत फायदा करती है मैंने इसे मूंग की छिलके वाली दाल के साथ बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमूली,
  2. 1 मुट्ठी मूंग छिलका दाल
  3. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा तेल,
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन,
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च,
  8. 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर,
  10. 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूली लेकर उनके पत्तों को अलग कर लीजिए और साफ-साफ पत्तों को चक्कू या कैची की सहायता से बारीक काट लीजिए और इसी में दो मूली भी छीलकर काट लीजिए। दाल को भी साफ करके कुछ देर के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए।

  2. 2

    अब साफ पानी से मूली के पत्तों को धो लीजिए और इसमें कटी हुई हरी मिर्च भी डाल दीजिए इसके बाद कढ़ाई में तेल को डालें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब इसमें हींग डालें और अजवान भी डालें और इसमें दाल को डाल दें।

  3. 3

    1 या 2 मिनट के लिए अच्छी तरह से दाल को चला ले इसके बाद इसमें मूली के पत्ते भी डाल दें और इसमें नमक धनिया पाउडर लाल मिर्च डाल दें और कलछी की सहायता से अच्छी तरह से चला ले।

  4. 4

    अब इसमें आधा गिलास पानी डालें और मध्यम गैस पर दाल और पत्ते गलने तक इसे पकाले बीच-बीच में इसे चलाते रहें अगर दाल नहीं गली है तो इसमें और थोड़ा पानी डाल सकते हो जब पत्ते और दाल अच्छी तरह से गल जाएं तब गैस को बंद कर दो और इसमें अमचूर पाउडर और गरम मसाला डालकर गरमा-गरम सर्व करो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes