मीठे गुलगुले (meethe gulgule recipe in Hindi)

Nasreen
Nasreen @Nasreen2

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 3 (1/4 कप)चीनी
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकताअनुसार पानी
  6. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले थोड़े से पानी में चीनी को 1 घंटे के लिए भिगो दें

  2. 2

    अब उस पानी में आटा सौंफ इलायची पाउडर डाल कर मिलाएं

  3. 3

    आटे के घोल को लगातार चलाते रहे जिससे कि इसमें गुठली आना पड़ जाएं और इसको 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और चम्मच की सहायता से गुलगुले डालकर सुनहरा होने तक सेकें

  5. 5

    गरमा गरम गुलगुले मलाई के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nasreen
Nasreen @Nasreen2
पर

Similar Recipes