मसाला स्टफड दही बड़े (masala stuffed dahi vade recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#du2021
दीपावली के शुभ अवसर पर मीठा के साथ कुछ चटपटा खानेकी मनकरे तो बनाएं मसाला स्टफड दही बड़े ।

मसाला स्टफड दही बड़े (masala stuffed dahi vade recipe in Hindi)

#du2021
दीपावली के शुभ अवसर पर मीठा के साथ कुछ चटपटा खानेकी मनकरे तो बनाएं मसाला स्टफड दही बड़े ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. बड़े बनाने के लिए
  2. 2 कपछिलका वाली उड़द की दाल
  3. 1 टुकड़ाअदरक का
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  8. आवश्यकतानुसारभरवान मसाला के लिए
  9. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचसाबुत भूनी धनिया
  12. 1/2 चम्मचखसखस
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/2 चम्मचनमक
  15. 2 चम्मचकिसा हुआ नारियल
  16. दही बड़े के लिए
  17. 3 कपताजा दही
  18. 4 चम्मचचीनी या आवश्यकता अनुसार
  19. 1/2 कपइमली चटनी
  20. 1 कपअनार दाने
  21. 1/2 कपबारीक सेव नमकीन
  22. 1 चम्मचचाट मसाला
  23. 1 चम्मचभून जीरा पाउडर
  24. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 चम्मचकाला नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल को 3-4 घंटे के लिए भिगो कर रख दें । जिससे दाल अच्छी तरह से फूल जाएं ।

  2. 2

    जब दाल फूल जाए तो इसे अच्छी तरह से रगड़ कर धो ले जिसमे इसका छिलका निकाल जाए । दाल को अच्छी तरह से साफ कर ले और मिक्सर में अदरक और हरी मिर्च मिला कर दाल को पीस ले ।

  3. 3

    अब पीसी हुई दाल में हींग और नमक मिला कर 5 मिनट तक फैट ले ।

  4. 4

    अब भरवान मसाला बनाने के लिए धनिया पत्ती, हरी मिर्च, साबुत धनिया के दाने, जीरा, और नमक को मिला कर पीस ले । अब इसमे खसखस और किसा हुआ नारियल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  5. 5

    अब कढाई में तेल गर्म करने के लिए रख दें । फैटी हुई दाल को हथेली में ले और उसमें बीच में 1 चम्मच भरवा मिश्रण भरे और गोल आकार में बना कर गरम तेल में बड़े बना ले एक बार मे 3-4 बड़े बनाएं ।

  6. 6

    गैस की आंच को मध्यम कर कर बड़ो को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल ले । मध्यम आंच पर तलने से बडे अंदर तक सिक जाएंगे । औ, कच्चे नहीं रहते । सभी बड़े को इसी तरह बनाएं। एक बर्तन में 1 चुटकीहींग डाल कर सभी बड़ो को 10 मिनट तक भिगो दे ।

  7. 7

    अब दही में चीनी मिला कर फैट ले । बड़ो को पानी से निकाल कर कर हथेलियों पर रखे और सारा पानी दब कर निकाल ले ।

  8. 8

    अब दही बड़ो को सर्व करने के लिए प्लेट में बड़े रखे । फिर इसमे चीनी वाले दही को डाले । फिर इसमे इमली की मीठी चटनी डाले ।

  9. 9

    अब इसमे लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, भून जीरा पाउडर, काला से स्प्रिंकल करे और अनार दाने और बारीक सेव नमकीन डाल कर सर्व कीजिए । तीखी चटपटी मसाला स्टफड दही बड़े का आनंद लीजिए ।

  10. 10

    त्यौहार के अवसर पर पारंम्परिक व्यंजन का आनंद लीजिए ।

  11. 11

    🙏🏼🙏🏼😊

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes