वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#du2021
बच्चों की भारी डिमांड पर क्योंकि बच्चे पकवानों की मिठाई खा कर बोर हो चुके हैं इसलिए उन्होंने कहा कि हमें मंचूरियन बनाकर खिलाओ।

वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

#du2021
बच्चों की भारी डिमांड पर क्योंकि बच्चे पकवानों की मिठाई खा कर बोर हो चुके हैं इसलिए उन्होंने कहा कि हमें मंचूरियन बनाकर खिलाओ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपत्ता गोभी कद्दूकस करें हुई
  2. 2गाजर कद्दूकस करी हुई,
  3. 1 शिमला मिर्च बारीक कटी
  4. 1गाजर लंबी कटी,
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी स्प्रिंग अनियन
  6. 2 चम्मचमैदा,
  7. 2 चम्मच अरारोट
  8. स्वादानुसार, नमक
  9. 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1पैकेट मंचूरियन मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कद्दूकस करी हुई गोभी और गाजर को अच्छी तरह से निचोड़ कर सारा पानी निकाल देंगे उसके बाद एक बर्तन में दोनों चीज़ डालें और इसमें अरारोट मैदा नमक लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिलाकर मिक्सर तैयार कर ले। और हल्के हाथों से छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर रख लें इसके बाद कढ़ाई में तेल गरम करें और मध्यम गैस पर इन्हें तले। ध्यान रखें हमें यह दो बार करनी है एक बार कम दूसरी बार डीप फ्राई सुनहरी होने तक करनी है।

  2. 2

    अब मंचूरियन मसाले को एक गिलास पानी में भिगोकर रख देंगे।

  3. 3

    एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालें और इसमें कटी हुई प्याज़ शिमला मिर्च और थोड़ी सी स्प्रिंग अनियन और गाजर डाल कर लो फ्लेम पर सब्जी पका लें

  4. 4

    जब सब्जी पक जाएं तब इसमें भिगोया हुआ मंचूरियन मसाला डाल दें एक उबाल आने तक इसे उबालें और बनाई हुई पकौड़ी इसमें डाल दें जब यह घोल गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद कर देनी चाहिए और सर्वकरने के लिए इसमें ऊपर से थोड़ी सी स्प्रिंग अनियन डालें वेज मंचूरियन तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes