चटपटी मूंग चाट (chatpati moong chaat recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#2022#Week7मूंग दाल से बहुत से व्यंजन तैयार किए जाते हैं जैसे कि मूंग दाल ,खिचड़ी, मूंग चीला , मूंग हलवा, मूंग नमकीन आदि मूंग दाल की चाट यहां पर बनाकर तैयार की गई है जो बहुत हेल्दी स्वादिष्ट और पौष्टिक है।

चटपटी मूंग चाट (chatpati moong chaat recipe in Hindi)

#2022#Week7मूंग दाल से बहुत से व्यंजन तैयार किए जाते हैं जैसे कि मूंग दाल ,खिचड़ी, मूंग चीला , मूंग हलवा, मूंग नमकीन आदि मूंग दाल की चाट यहां पर बनाकर तैयार की गई है जो बहुत हेल्दी स्वादिष्ट और पौष्टिक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 1प्याज़
  3. 2हरी मिर्च
  4. आवश्कतानुसारहरी धनिया
  5. 1 चम्मचचाट मसाला
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1नींबू
  9. 6 चम्मचमूंगफली के दाने
  10. 1 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग दाल को धोकर बर्तन में पानी में डालकर कर आधा घंटा के लिए रख देंगे।

  2. 2

    भींगी मूंग की दाल को छलनी में छानकर पानी अलग करके रख लेंगे

  3. 3

    कढ़ाई गरम करके उसमें देशी घी डालकर गर्म होने करी पत्ता फाई करके उसमें मूंगफली के दानों को फ्राई कर लेंगे। हल्दी पाउडर, की दाल को फ्राई करेंगे मूंग की दाल को तब तक फ्राई करेंगे जब तक पक जाए और क्रिस्पी ना हो जाए।

  4. 4

    फाई की मूंग दाल की चाट हरी मिर्च, हरी धनिया, चाट मसाला, नमक स्वाद अनुसार डालकर मिक्स करेंगे, सभी मसाले मूंग चाट में मिक्स करने के बाद गैस ऑफ कर देंगे और नींबू का रस ऊपर से डालकर मिलाकर गरमा-गरम सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes