मूंग दाल खिचड़ी (Moong dal khichdi recipe in Hindi)

PriteeAkash Singh
PriteeAkash Singh @cook_22774520

खिचड़ी पौष्टिक होने के साथ-साथ बहुत ही हल्की और आसानी से पचने वाली डिश है.पेट में गर्मी बढ़ने पर मूंग दाल खिचड़ी को दही के साथ खाना चाहिए #rasoi #dal

मूंग दाल खिचड़ी (Moong dal khichdi recipe in Hindi)

खिचड़ी पौष्टिक होने के साथ-साथ बहुत ही हल्की और आसानी से पचने वाली डिश है.पेट में गर्मी बढ़ने पर मूंग दाल खिचड़ी को दही के साथ खाना चाहिए #rasoi #dal

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ से २० मिनट्स
२ लोगों के लिए
  1. 1/2 कपचावल
  2. 1/2 कपधुली मूंग दाल
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 5-6काली मिर्च के दाने
  6. 1टुकड़ा दालचीनी
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

१५ से २० मिनट्स
  1. 1

    मूंग दाल खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले हमें दाल और चावल को अच्छे से धोकर २० मिनट के लिए भीगा कर रखना है.

  2. 2

    अब गैस पर एक प्रेशर कुकर में घी डाल कर घी को गर्म करना है. जब घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें दालचीनी, काली मिर्च, तेजपत्ता और,जीरा और हींग डालकर एक सेकन्ड के लिए भून लेना है.

  3. 3

    अब इसमें कटी हुई प्याज़ डालकर थोड़ा पका लेना है,हमें प्याज़ को डार्क नहीं करना है.अब इसमें टमाटर भी डाल देना है.इसके बाद हल्दी और नमक भी डाल दें और टमाटर गलने तक पका लें.

  4. 4

    अब इसमें भीगे हुए दाल चावल डाल दें,और अच्छे से मिला लें. अब इसमें ४ कप पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें और पहले तेज आंच पर ३ सिटी और बाद में ५ मिनट धीमी आंच पर पका लें, अब गैस बंद करदें और कुकर को ठंडा होने दें.

  5. 5

    जब कुकर ठंडा हो जाए तो ढक्कन खोलकर खिचड़ी को कल्छी की मदत से अच्छे से घोल दें. तो तैयार है हमारी टेस्टी और हैल्थी मूंग दाल की खिचड़ी. अब इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर पापड़, दही, अचार के साथ परोसें. हैल्थी खाइये हैल्थी रहिये.. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PriteeAkash Singh
PriteeAkash Singh @cook_22774520
पर
Active on youtube.com/healthykitchennawazi
और पढ़ें

Similar Recipes