आलू टिक्की (aloo tikki recipe in Hindi)

Nisha Saxena
Nisha Saxena @nishasaxena62

इसे बनाना बहुत आसान है , आप इसे घर पर जरूर बनाए। #sp2021

आलू टिक्की (aloo tikki recipe in Hindi)

इसे बनाना बहुत आसान है , आप इसे घर पर जरूर बनाए। #sp2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 लोग
  1. 500 ग्रामआलू
  2. 250 ग्रामआटा
  3. 250 ग्रामतेल
  4. 4 हरी मिर्च
  5. 20 ग्रामहरा धनिया
  6. 4 लौंग
  7. 4 काली मिर्च
  8. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    आलू को उबाल कर छील ले।

  2. 2

    उसमे हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक, मिर्च, काली मिर्च, लौंग कूटकर और अमचूर पाउडर डालकर रख ले।

  3. 3

    आटे में नमक और थोड़ा सा तेल (2 चम्मच) डालकर पराठे बनाने के लिए आटा गूंथ लें।

  4. 4

    फिर गोल बेलकर रोटी बना ले और उसमे आलू की स्टेफिंग भर कर रोल बना ले और उसे चाकू से काट ले।

  5. 5

    और उसे दबा कर टिकिया बना ले इसके बाद फ्राई पैन तेल डाल कर फ्राई कर ले।

  6. 6

    गुलाबी होने पर निकाल ले।

  7. 7

    सॉस के साथ और हरी चटनी के साथ चटपटी टिकिया परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Saxena
Nisha Saxena @nishasaxena62
पर

कमैंट्स

Similar Recipes