निहारी गोश्त (Nihari Gosht recipe in Hindi)

Zee Chef
Zee Chef @chefzee8754

#FZ

शेयर कीजिए

सामग्री

एक से डेढ़ घंटा
6 से 7 लोग
  1. निहारी उबालने में डालने की सामग्री
  2. 2प्याज़ मीडियम साइज कटी हुई
  3. 5 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  4. 2लहसुन की ऑडी
  5. 2 चम्मचजीरा खड़ा
  6. 5हरी इलायची
  7. 4-5काल इलायची
  8. 10-15लौंग
  9. 4-5तेज पद
  10. 6छोटे चम्मच खड़ी धनिया
  11. 7-8खड़ी लाल मिर्च
  12. 2छोटे चम्मच काली मिर्च के दाना
  13. 1/2 लीटरपानी
  14. बघार की सामग्री
  15. 400 ग्रामतेल
  16. 1 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  17. 8 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  18. 3छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  19. 2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 4छोटे चम्मच गरम मसाला पाउडर
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1 बड़ा चम्मचनिहारी मसाला
  23. 2प्याज महीन कटी हुई

कुकिंग निर्देश

एक से डेढ़ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले नहारी को कुकर में धोकर मोटी प्याज़ कटिंग लहसुन छिले हुए अदरक को महीन काटकर तेजपत्ता

  2. 2

    फिर एक सूती कपड़े में पोटली बना लें उसमे सारा खड़ा मसाला डालकर कुकर में बीच में रखकर प्रेशर कुकर की सीटी बनाने

  3. 3

    कम से कम 1 घंटा धीमी आंच में गला ले सब गल जाए

  4. 4

    पोटली का सारा खड़ा मसाला निकालकर ठंडा करें और मिक्सी के जार में महीन पीस लें

  5. 5

    गैस पर एक बड़ा बर्तन रखें तेल गर्म करके प्याज़ डालें हल्की लाल हो जाए अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 5 मिनट धीमी आंच में भूने

  6. 6

    फिर एक प्लेट में हल्दी पाउडर धनिया पाउडर में छा बाड़ा काली मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर और नहारी मसाला अलका भूने जब तक तेल ना छोड़ दे

  7. 7

    अब मिक्सी वाला मसाला डाले उसे भी भूने 4 से 5 मिनट बाद कुकर से नहारी के प्लीज निकालकर

  8. 8

    अच्छे से मिलाएं और पकाएं फिर कुकर का पानी डालें ऑफिस धीमी आंच में 10 मिनट ढक्कन ढककर पकाएं

  9. 9

    सालन तैयार है

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zee Chef
Zee Chef @chefzee8754
पर

Similar Recipes