पालक शलजम गोश्त(palak shaljam gosht recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
5 से 6 लोग
  1. 1 किलोमटन
  2. 200 ग्रामसरसों का तेल
  3. 1/2 किलोशलजम
  4. ढाई सौ ग्राम पालक
  5. 1 चम्मचजीरा खड़ा
  6. 10-12हरी मिर्च कटी हुई
  7. 3-4टमाटर कटे हुए
  8. 2छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  10. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    मैंने सारी सामग्री को कि इकट्ठा करके काट लें

  2. 2

    एक कुकर में तेल गर्म करके डालें वीरा प्यार डालकर हल्की सी लाल के

  3. 3

    अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर अच्छे से 10 मिनट धीमी आंच में भूनले

  4. 4

    टमाटर हरी मिर्ची डालकर काली मिर्च डालें 5 से 6 मिनट से पकाएं

  5. 5

    नमक डालकर सिटी लगा ले

  6. 6

    मटन को पकने के बाद एक प्लेट में निकाल कर खाएं

  7. 7

    नोट.....- पालक शलजम गोश्त में पानी का यूज नहीं करना है शलजम और पालक दोनों ही चीज़ पानी छोड़ती है उसी में ही आपको मटन को गला देता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes