सरसों का साग (sarson ka saag recipe in Hindi)

Trisha910
Trisha910 @Trisha910
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4लोग
  1. 500 ग्रामसरसों
  2. 200 ग्रामपालक
  3. 1 छोटाअदरक का टुकड़ा
  4. 4हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले साग को काट कर धो ले अब साग में हरी मिर्च अदरक पानी और नमक डालकर उबालने के लिए रख दे ।

  2. 2

    जब साग उबल जाए तो उसे ठंडा करके दरदरा पीस लें और इसमें एक कटोरी मक्का का आटा डालकर घोट ले

  3. 3

    कुकर में देसी घी हींग और जीरा डालेअब पिसा हुआ साग डाल कर हल्दी और मिर्च डाल दे थोड़ी देर लगभग 15 मिनट पकाएं साग तैयार है मक्का की रोटी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trisha910
Trisha910 @Trisha910
पर

Similar Recipes