सरसों साग (sarson saag recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

#ws

शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोग
  1. 1/2 किलोसरसों
  2. 1 किलोपालक
  3. 250 ग्राम बथुआ
  4. 2 इंच अदरक का टुकड़ा
  5. 10 हरी मिर्ची
  6. 15 लहसुन की कलियाँ
  7. 1/2 चुटकी हींग
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 2 सूखी लाल मिर्च
  10. 1 चम्मच बेसन
  11. 2 चम्मच घी
  12. 1 मध्यम आकार का प्याज़
  13. 1 चम्मच चीनी
  14. 1/2 छोटी चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पालक, बथुआ, सरसों को मिट्टी निकल जाने तक धोना चाहिये उसके बाद ही काटना चाहिये

  2. 2

    उसके बाद मैंने एक बड़ा बर्तन लिया उसमें कटा हुआ साग डालकर उसमें चीनी ओर नमक को डालकर उसको 15 मिनट के लिये उबाला उसका रंग काला ना हो इसलिये नमक ओर चीनी को डालते है अब उबल जाने के बाद उसको छानकर पानी को रखा वो साग में ही डालना चाहिए

  3. 3

    अब मिक्सी जार में उबला हुआ पालक डालकर लहसुन ओर मिर्ची को डाला थोड़ा मोटा पीस कर मिट्टी की हाँडी में डालकर उसको घोटना लकड़ी वाला से हींग नमक डालकर घोट लिया

  4. 4

    अब 5 मिनट साग पकने के बाड़ उसमें बेसन को पालक के बचा हुआ पानी में घोलकर मिलाया ओर साग में डालकर 15 मिनट तक पका लिया जितना हम साग को पकाते है उतना ही स्वाद बढ़ता है पकने के बाद घी को ग्राम किया ओर तड़का प्याज़ ओर लहसुन अदरक को काटकर लगाते है मक्का के रोटी,मूली, गुड के साथ बहुत स्वाद लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes