लहसुनी आलू पालक (lehsuni aloo palak recipe in Hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#२०२२#w१
#आलू
पालक इसमें बहुत सारे प्रोटीन खनिज लवण एवं विटामिंस पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी हैं पालक को एक बेहतरीन स्रोत माना गया है। हरी सब्जियां हमें अपने दैनिक उपयोग में जरूर लानी चाहिए बच्चे अगर पालक नहीं खाते तो ,आप आलू पालक बनाकर उनको बहुत ही आसानी से खिला सकते हैं तो आज मैंने बनाया है लहसुन आलू पालक आप भी जरूर ट्राई करें और मुझे कूक स्नेप जरूर करें।

लहसुनी आलू पालक (lehsuni aloo palak recipe in Hindi)

#२०२२#w१
#आलू
पालक इसमें बहुत सारे प्रोटीन खनिज लवण एवं विटामिंस पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी हैं पालक को एक बेहतरीन स्रोत माना गया है। हरी सब्जियां हमें अपने दैनिक उपयोग में जरूर लानी चाहिए बच्चे अगर पालक नहीं खाते तो ,आप आलू पालक बनाकर उनको बहुत ही आसानी से खिला सकते हैं तो आज मैंने बनाया है लहसुन आलू पालक आप भी जरूर ट्राई करें और मुझे कूक स्नेप जरूर करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1/2 किलोपालक
  2. 3मीडियम साइज के आलू
  3. 3हरी मिर्च
  4. 10-12लहसुन की कलियां
  5. 4-5 छोटी चम्मचदेसी घी
  6. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  10. 1छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचजीरा
  12. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बालों को साफ करके अच्छी तरह से दो-तीन बार धो लीजिए, आलू को धोकर बीच में से कट कर लीजिए।

  2. 2

    ग्लास पानी डालकर कुकर में उबालने रख दीजिए। दो सिटी आने पर कुकर बंद कर दीजिए।

  3. 3

    जब आलू और पालक उबल जाए तो उनका पानी निकाल कर आप उनको किसी प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दीजिए जब या ठंडा हो जाए तो मिक्सर ग्राइंडर जार में लहसुन और हरी मिर्च को डालकर स्मूथ पेस्ट बना लीजिए। आलू को कट कर लीजिए।

  4. 4

    अबे कढ़ाई में 45 में देसी घी डालकर अच्छे से गर्म होने दीजिए। जब भी गरम हो जाए तो उसमें भी और जीरा डालकर चटकने दीजिए।

  5. 5

    आप कटे हुए आलू डालकर इनको गोल्डन ब्राउन होने तक चलाकर भूनिए । जब आलू अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें पालक अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डाल दीजिए।

  6. 6

    अब सारी सूखी मसाले डाल दीजिए और इनको मिक्स कर लीजिए। जितनी सब्जी आपको पतली या गाढ़ी चाहिए उस हिसाब से आप अपने आवश्यकतानुसार पानी कर लीजिए।

  7. 7

    अब इसको मीडियम आंच पर 25 से 30 मिनट तक बनने दीजिए जितना सब्जी उबले भी उतना ही इसमें टेस्ट आता है।

  8. 8

    जब सब्जी बनकर तैयार हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए सब्जी को सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से फ्रेश क्रीम या अमूल क्रीम से सजाकर चपाती चावल के साथ गरमागरम परोसें।

  9. 9

    एक बार जरूर ट्राई कीजिए लहसुन आलू पालक की सब्जी।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes