मसाला दलिया (masala daliya recipe in Hindi)

Renu
Renu @cook_32279688

#FF

मसाला दलिया (masala daliya recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 सर्विंग
  1. 100 ग्राम भुना हुआ दलिया
  2. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1गाजर कद्दूकस करी हुई
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  7. 1/2 कटोरीकटी हुई बींस
  8. 1/2 कटोरीब्रोकोली
  9. 1 बड़े चम्मचघी
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीभर हींग
  13. 1 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में दलिया ले और पानी लेकर उसे उबालने के लिए रख दें

  2. 2

    दूसरी तरफ कढ़ाई गरम करें उसमें किसी डालें और हींग जीरा झटका करके सारी सब्जियों को उसके अंदर भून लें

  3. 3

    सारी सब्जियां भून जाए तो उसे कुकर में डाल दें
    कुकर में भुनी हुई ग्रेवी को डालकर के 5 मिनट तक उसे और पकाएं

  4. 4

    गरमा गरम दलिया पढ़ो से यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक भी है यह एनर्जी बूस्टर के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu
Renu @cook_32279688
पर

Similar Recipes