वेजिटेबल दलिया(Vegetable daliya recipe in Hindi)

Pallavi Sharma
Pallavi Sharma @cook_28005339
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
2 लोगो
  1. 1 कटोरीदलिया
  2. 2गाजर बारीक कटी हुई
  3. 1 आलू बारीक कटा हुआ
  4. 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसार मटर
  6. आवश्यकतानुसार घी
  7. स्वाद नमक

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में 2 चमच देसी घी डाले। फिर उसमें दलिया डाल कर भुने। भुनने के बाद उसमें 1 गिलास पानी डाले ओर कुकर का ढकन बंद कर के 2 सिटी लगाए।

  2. 2

    उसके बाद आप बारीक कटी हुई गाजर, मटर, प्याज़ और आलू ले।

  3. 3

    अब आप कड़ाई ले उसमे थोड़ा सा तेल डाले। जब तेल पक जाए फिर उसमें प्याज़, आलू, गाजर ओर मटर डाले। और इन सव सब्जियों को पकाये। जब सब सब्जिया पाक जाए फिर आप इसमें नमक, पिसा हुआ धनिया और जीरा डालें। ओर अच्छी तरह से पकाये।

  4. 4

    जब सब सब्जिया पक जाए फिर उसमें दलिया डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं। और इसी के साथ आपका दलिया तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pallavi Sharma
Pallavi Sharma @cook_28005339
पर

Similar Recipes