ब्रेड पिज़्ज़ा (bread pizza recipe in hindi)

Reema Uppal
Reema Uppal @reemauppal

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3 सर्विंग
  1. 2-4ब्रेड
  2. आवश्यकतानुसार किसी हुई मोज़रेला चीज़
  3. 1/2 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  4. 1/2 कपप्याज कटी हुई
  5. 1/2 कपपनीर टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1/2 कपमक्खन
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाही में 2 चम्मच मक्खन गरम करें। अब प्याज, पनीर, शिमला मिर्च, और स्वीट कॉर्न को इसमें डालें और 2 मिनट तक भूनें। अब इन्हें अलग प्लेट में रखें।

  2. 2

    अब ब्रेड के कोने काट लें और ब्रेड पर पहले मक्खन लगाएं, फिर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं।

  3. 3

    अब इस पर एक-एक करके सभी सामग्रियों प्याज, पनीर, शिमला मिर्च, टमाटर और स्वीट कॉर्न को रखें। अब इस पर किसा मोज़रेला चीज़ फैला दें।

  4. 4

    अब बेकिंग ट्रे में ब्रेड पिज़्ज़ा रखें और प्री-हीट ओवन में 200°C पर 5-8 मिनट के लिए चीज़ के पिघलने तक बेक करें। अब पिज़्ज़ा पर अॉरिगेनो और काली मिर्च छिड़कें। इसी तरह सभी ब्रेड पिज़्ज़ा बना लें। स्वादिष्ट ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार है

  5. 5

    अगर ओवन ना हो, तो गैस जलाकर तवा रखें और 1 चम्मच मक्खन डालें। अब इस पर पिज़्ज़ा बनाने के लिए तैयार ब्रेड रखें। ध्यान रखें, कि ब्रेड की सामग्रियों वाली सतह ऊपर हो।

  6. 6

    अब इस पिज़्ज़ा ब्रेड को ढंककर 8-10 मिनट तक मध्यम आँच पर चीज़ के पिघलने तक सेंक लें। तवे पर बना हुआ स्वादिष्ट ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reema Uppal
Reema Uppal @reemauppal
पर

Similar Recipes