मकुनी, भुजिया और चटनी

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

मकुनी, बिहार का पारंपरिक मानसूनी व्यंजन है जो खासकर बारिश के मौसम में खूब खाया जाता है। यह सत्तू, मसालों और हरी मिर्च-धनिया से भरी हुई मसालेदार लिट्टी होती है। गरमा गरम मकुनी को आलू की सब्ज़ी, भुजिया,टमाटर-धनिया की चटनी या अचार के साथ परोसा जाता है। मानसून की ठंडी फुहारों में चाय के साथ या रात के भोजन में मकुनी खाने का मजा ही अलग होता है – देसी स्वाद और परंपरा का अनमोल संगम है मकुनी। सावन माह में हमारे घरों में प्याज़ और लहसुन खाना वर्जित होता है इसलिए हमने इसमें इन चीजों को नहीं डाला है।इसे मैंने पारम्परिक आलू का भुजिया और चटनी के साथ सर्व किया है।
#MD
#30 minutes dinner 😋

मकुनी, भुजिया और चटनी

मकुनी, बिहार का पारंपरिक मानसूनी व्यंजन है जो खासकर बारिश के मौसम में खूब खाया जाता है। यह सत्तू, मसालों और हरी मिर्च-धनिया से भरी हुई मसालेदार लिट्टी होती है। गरमा गरम मकुनी को आलू की सब्ज़ी, भुजिया,टमाटर-धनिया की चटनी या अचार के साथ परोसा जाता है। मानसून की ठंडी फुहारों में चाय के साथ या रात के भोजन में मकुनी खाने का मजा ही अलग होता है – देसी स्वाद और परंपरा का अनमोल संगम है मकुनी। सावन माह में हमारे घरों में प्याज़ और लहसुन खाना वर्जित होता है इसलिए हमने इसमें इन चीजों को नहीं डाला है।इसे मैंने पारम्परिक आलू का भुजिया और चटनी के साथ सर्व किया है।
#MD
#30 minutes dinner 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट तैयारी के साथ
3 सर्विंग
  1. 2 कपआटा (बाहरी परत के लिए)
  2. 1 छोटी चम्मचअजवाइन मंगरैल
  3. 2 बड़े चम्मचघी मोयन के लिए
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 250 ग्रामचना सत्तू (भरावन के लिए)
  6. 1 छोटी चम्मचअजवाइन मंगरैल
  7. 1 छोटी चम्मचअचार का मसाला
  8. 1/2-1/2 छोटी चम्मचभूना जीरा, लाल मिर्च,काला नमक और काली मिर्च पाउडर
  9. 1 टुकड़ाअदरक और 4 हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  10. 1नींबू का रस
  11. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  12. 1 बड़े चम्मचसरसों तेल
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 500 ग्रामआलू भुजिया के लिए
  15. 4 बड़े चम्मचसरसों तेल
  16. 1 छोटी चम्मचजीरा
  17. 2लाल मिर्च
  18. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  19. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  20. नमक स्वादानुसार
  21. 1 कटोरीकटा हरा धनिया पत्ती चटनी के लिए
  22. 2हरी मिर्च
  23. 2भूना हुआ परवल
  24. 1 चम्मचनींबू का रस
  25. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  26. नमक स्वादानुसार
  27. आवश्यकता अनुसार घी मकुनी डूबाने के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनट तैयारी के साथ
  1. 1

    सबसे पहले सभी आवश्यक सामग्री निकाल कर मकुनी बनाने के लिए सत्तू का मसाला तैयार करें इसके लिए बड़े बाउल में सत्तू निकाल कर उपरोक्त सभी मसाले,तेल, नमक और कटे सामग्री डाल कर मिलाएं फिर आवश्यकतानुसार पानी डाल कर भरभरा मसाला तैयार करें।अब आटा निकाल कर अजवाइन मंगरैल, नमक और घी डाल कर मिलाएं फिर आवश्यकतानुसार पानी डाल कर थोड़ा सख्त आटा गूंथ कर ढककर रखें।

  2. 2

    अब आटें की बराबर मात्रा में लोई बनाकर कटोरीनुमा शेप देकर भरावन भरकर सील कर चपटा कर लें फिर गैस आंन कर आयरन की तवा गरम करें फिर जितनी मकुनी तवा में आए डालकर मद्धिम आंच पर उलट पलट कर दोनों तरफ पकाएं फिर चित्रानुसार गैस के फ्लेम पर सेंककर निकाल लें।

  3. 3

    अब भुजिया के लिए आलू को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें फिर ‌छिल्के‌ उतारकर पतले पतले अर्धचंद्राकार काट लें फिर गैस आंन कर कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और जीरा,हींग और लाल मिर्च डालकर चटकने पर कटे हुए भुजिया को डाल कर चलाएं ।

  4. 4

    चटनी के सामग्री को मिक्सी के चटनी जार में डालकर पीस कर कटोरी में निकाल लें।

  5. 5

    फिर नमक और हल्दी पाउडर डालकर भूनते हुए सुनहरा होने तक पकाएं।

  6. 6

    अब सर्विंग प्लेट में भुजिया और चटनी निकाल कर गरमागरम मकुनी को घी में डूबा कर डालें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes

More Recipes