आलू फूलगोभी की सब्जी (Aloo Phool Gobhi ki Sabji recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#2022
#w2
फूलगोभी जाड़े के मौसम का स्पेशल सब्जी है. मैने इसे आलू के साथ मिक्स करके बनाया है. मैंने इस सब्जी में थोड़ा सा चुकन्दर टमाटर के साथ पिस कर डाला है. ग्रेवी मे बेसन भी डाला है जिससे ग्रेवी गाढ़ी बनती है.

आलू फूलगोभी की सब्जी (Aloo Phool Gobhi ki Sabji recipe in Hindi)

#2022
#w2
फूलगोभी जाड़े के मौसम का स्पेशल सब्जी है. मैने इसे आलू के साथ मिक्स करके बनाया है. मैंने इस सब्जी में थोड़ा सा चुकन्दर टमाटर के साथ पिस कर डाला है. ग्रेवी मे बेसन भी डाला है जिससे ग्रेवी गाढ़ी बनती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7 सर्विंग
  1. 1फूलगोभी (8 बड़े फूल)
  2. 4मिडियम साइज आलू
  3. 2मिडियम साइज प्याज
  4. 2मिडियम साइज टमाटर
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 10लहसुन की कली
  7. 1 छोटाटुकड़ा चुकन्दर (ऐच्छिक)
  8. 1/2 कपतेल या अन्दाज से
  9. 1तेजपत्ता
  10. 1सूखी लाल मिर्च
  11. 1बड़ी इलायची
  12. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  13. 2-2लौंग और काली मिर्च
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 2चुटकीहींग
  16. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1 चम्मचया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 छोटा चम्मचबेसन (ऐच्छिक)
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला
  22. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  23. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  24. स्वादानुसारनमक
  25. आवश्यकतानुसार काश्मीरी मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोभी के बड़े बड़े फूल तोड़ कर 10 मिनट के लिए पानी में डाल कर रखे. 10 मिनट के बाद गोभी को पानी से निकाल कर एक बार धो ले. फिर डंडी के पीछे की तरफ लम्बाई मे क्रास कट कर के रख दे. आलू प्याज़ छिल कर धो लें और दोनों को लम्बाई मे काट लें. कड़ाही गर्म करके उसमें तेल डाले. तेल जब गर्म हो जाएँ तो उसमें फूलगोभी डालकर ढक कर हल्का लाल होने तक फ्राई करें. ढक्कन हर 2 मिनट में हटाकर स्पैचुला (सब्जी मिक्स करने का चम्मच) से गोभी को हिलाते रहे.

  2. 2

    जब गोभी फ्राई हो जाएँ तो उसे एक प्लेट में निकाल लें और उसी तेल मे आलू फ्राई करें. उसे भी गोभी की तरह धीमी आंच पर ढक कर फ्राई कर के प्लेट में निकाल लें. उसी तेल मे तेजपत्ता,सूखी लाल मिर्च, जीरा, लौंग, काली मिर्च और बड़ी इलायची डाले. मिर्च और तेजपत्ता तोड़ कर डाले. जब वो चटक जाएँ तो हींग डालकर प्याज़ डाल दे.

  3. 3

    प्याज को धीमी आंच पर लाल होने तक फ्राई करें. फ्राई करते समय नमक भी डाल दें. जिस समय प्याज़ फ्राई हो रहा हो या आलू गोभी फ्राई हो रहा हो उस समय प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट बना ले. दुसरा पेस्ट टमाटर और चुकन्दर का बना ले. प्याज फ्राई होने के बाद प्याज़ का पेस्ट डाल दें. 4-5 मिनट उसे फ्राई करके हल्दी, धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर डाल दे. उसे 2 मिनट भुने.

  4. 4

    अब बेसन डाल दें. उसे 2-3 मिनट भून कर टमाटर का पेस्ट डाल दे. इसे 3-4 मिनट भूने और फिर फ्राई किएँ हुँए आलू और गोभी को डाल दें. उसे मिक्स करें और कसूरी मेथी को हाथ से क्रश करके डाल दे.

  5. 5

    उसे भी 3-4 मिनट भूने और पानी डाल दें. अब इसमें गरम मसाला और सब्जी मसाला डाल कर मिक्स करके ढक कर धीमी आंच पर पकने दे लेकिन ढक्कन हल्का सा खुला रखे. हर 2-3 मिनट में ढक्कन हटाकर मिक्स करें. मिक्स करते समय गोभी की डंडी को चेक करें. यदि डंडी पक गई तो धनिया पत्ती और काश्मीरी लाल मिर्च डालकर मिक्स करें. फिर गैस आँफ कर दे. बिना काश्मीरी मिर्च के भी सब्जी का कलर अच्छा आता है लेकिन ज्यादा लाल दिखाने के लिए काश्मीरी मिर्च पाउडर डाला जाता है.

  6. 6

    इसे रोटी, पराठा, पूरी या चावल के साथ र्सव करें.

  7. 7

    #नोट -- यदि प्याज़ लहसुन नही खाती है तो टमाटर ज्यादा डाले. बेसन ग्रेवी का गाढी करने के लिए डाला जाता है. यदि आप प्याज़ खाती हो तो बेसन नही डालना चाहे तो न डाले, प्याज टमाटर ज्यादा डाल दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes