पोहा (poha recipe in hindi) रेसिपी मुख्य फोटो

पोहा (poha recipe in hindi)

Fiya Jain
Fiya Jain @fiyajain00

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

1मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 1/2 कपपोहा, मोटा
  2. 3/4 टी स्पूननमक
  3. कुछकरीपत्ते
  4. 1प्याज
  5. 2मिर्च
  6. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  7. 2 टेबल स्पूनधनिया

कुकिंग निर्देश

1मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 1½ कप पोहा लें। मोटा पोहा प्रयोग करें, अगर मध्यम मोटाई का है, तो इसमें से मोटा पोहा छांट लें।

    अब इसमें पानी डालें और 2 मिनट या इसके नर्म होने तक इसे भिगोएं।

    अब पानी को निकाल दें और ध्यान रखें कि पोहा दलिये जैसा ना हो जाए।

  2. 2

    अब इसमें 1 टीस्पून शक्कर और ¾ टीस्पून नमक डालें। इसे धीरे धीरे मिलाएं।

    अब एक बड़ी कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और 2 टेबलस्पून मूंगफली धीमी आँच पर भूनें।

  3. 3

    मूंगफली को कुरकुरा होने तक भूनें और इसके बाद इन्हे अलग रख दें।

    अब उसी तेल में 1 टीस्पून सरसों, 1 टीस्पून जीरा, चुटकीभर हींग और कुछ करीपत्ते भूनें।

  4. 4

    इसके बाद इसमें 1 प्याज, 2 मिर्च डालकर इसे पकाएं।

    प्याज को बिना भूरा हुए सिकुड़ने तक इसे भूनें।

    इसके बाद ¼ टीस्पून हल्दी डालें और अच्छे से पकाएं।

    अब इसमें भीगा हुआ पोहा, भूनें हुए मूंगफली के दाने डालें और धीरे धीरे मिलाएं जब तक कि सबकुछ अच्छे से ना मिल जाए।

  5. 5

    इसे ढक दें और 5 मिनट या सारे फ्लेवर इसमें सोखने तक इसे पकाएं।

    अब इसमें 2 टेबलस्पून नारियल, 2 टेबलस्पून धनिया और 2 टीस्पून नींबू का रस डालें।

    अंत में कांदा पोहा के ऊपर सेव डालकर इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Fiya Jain
Fiya Jain @fiyajain00
पर

कमैंट्स

Similar Recipes