मूंग दाल पकौड़े (moong dal pakode recipe in Hindi)

Raghu vanshu
Raghu vanshu @cook_32095394

#DS

मूंग दाल पकौड़े (moong dal pakode recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 3 कटोरीमूंग की दाल
  2. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  3. 1 चम्मचअदरक व लहसुन का पेस्ट
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचपिसी हुई सौंफ
  6. 1/2 चम्मचहरा धनिया
  7. 1/2 चम्मचसूखा धनिया
  8. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  9. 1/2 चम्मचपिसा हुआ जीरा
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को धो कर ७-८ घंटे भिगो दें।
    भीग जाने की बाद इसको हरी मिर्च, लहसुन, हरा धनिया के साथ बारीक पीस लें।
    पीस लेने के बाद इसमें करी पत्ता को बारीक काट कर मिला दें।

  2. 2

    साथ में साबुत धनिया, ज़ीरा, सौंफ़, कुटी काली मिर्च,१ चम्मच गरम तेल और स्वादानुसार नमक मिला कर ५-७ मिनिट तक अच्छी तरह फेंट लें।
    कड़ाही में तेल गरम कर के इसमें पिसी और मसाला मिली दाल में से हाथों की सहायता से से छोटी छोटी पकोड़ियां डाल दें।
    मध्यम आँच पर करारी होने तक सेंक लें।

  3. 3

    अब इसके ऊपर चाट मसाला छिड़क दें,हरी चटनी और चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Raghu vanshu
Raghu vanshu @cook_32095394
पर

Similar Recipes