मार्बल केक(marble cake recipe in Hindi)

Rani's Recipes
Rani's Recipes @ranisrecipes76
शेयर कीजिए

सामग्री

35–40 मिनिट
3–4 सर्विंग
  1. 1 कपआटा (200 ग्राम)
  2. 1 कपचीनी
  3. 1/4 कपदही
  4. 1/4 कपतेल
  5. 2 चम्मचकोको पाउडर
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 गिलास दूध
  9. 1 चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

35–40 मिनिट
  1. 1

    चीनी पीस कर पाउडर बना लें,एक बाउल में दही,चीनी और तेल डाल कर चीनी घुलने तक मिला लें इसमें आटा,बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान कर मिलाए और दूध डाल कर केक का बैटर तैयार कर ले

  2. 2

    इस बैटर को दो बराबर भागों में बांट कर एक भाग में कोको पाउडर मिला लें

  3. 3

    केक टीन को तेल लगा कर चिकना करे अब उसमे दो चम्मच प्लेन बैटर डाले फिर दो चम्मच कोको पाउडर वाला बैटर डाले फिर प्लेन बैटर,इसी तरह से दोनो बैटर खत्म होने तक डालते जाए,फिर टूथपिक से इसमें डिजाइन बना लें

  4. 4

    केक को गैस पर बेक होने में 35 से 40 मिनिट तक का समय लग जाता है केक को ठंडा होने के बाद मोल्ड में से निकाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rani's Recipes
Rani's Recipes @ranisrecipes76
पर
Follow on Instagram: @ ranisrecipes76Follow Rani's Recipes for more delicious recipes !
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes