बैगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#2022 #W3 बैगन का भरता बहुत स्वादिष्ट बनता है ये पराठे या रोटी किसी के भी साथ परोसें ।
दाल चावल रोटी या परांठे के साथ यदि बैंगन का भरता परोसा जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है. तभी यह डिश बहुत पॉपुलर है. तो आप भी इसे बनाने का

बैगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

#2022 #W3 बैगन का भरता बहुत स्वादिष्ट बनता है ये पराठे या रोटी किसी के भी साथ परोसें ।
दाल चावल रोटी या परांठे के साथ यदि बैंगन का भरता परोसा जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है. तभी यह डिश बहुत पॉपुलर है. तो आप भी इसे बनाने का

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
4 से 5 सर्विंग
  1. 1बड़ा बैंगन या दो छोटे बैगन
  2. 1बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 2टमाटर छीलकर बारीक कटे हुए या मोटा पिसा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मच लहसुन-अदरक बारीक कटे
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर
  11. 1/2 छोटा-चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 छोटा चम्मचअमचूर्ण पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारतेल सरसों का
  16. सजावट के लिए
  17. आवश्यकतानुसारबारीक कटे हरे धनिया

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    बैंगन को धोकर उसे एक साफ कपड़े से पोंछ लें.
    - फिर बैंगन पर हल्के कट लगाकर उसमे 3 से चार लहसुन की कलियाँ लगा ने उसे गैस पर धीमी आंच पर भूनें. इसे घुमा-घुमाकर चारों तरफ से भून लें. और बाकी सामाग्री तैयार कर लें ।

  2. 2

    जब बैंगन चारों तरफ से अच्छी तरह भुन हो जाए, तो थोड़ा ठंडा करके छिलका उतार लें.
    - अब एक चम्मच से बैंगन को अच्छी तरह मैश कर के एक प्लेट में रख दें.

  3. 3

    इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें. उसमें बारीक कटा लहसुन
    (जो बैगन में लगाया था उसी को ले
    सकते हैं।)
    हल्का भूनने के बाद तेल में प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें.
    - अब प्याज में बारीक कटी अदरक और हरी मिर्च डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट तक भून लें । फिर टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर,लाल मिर्च पाउडर भी मिलाकर तेल छोड़ने तक भूनें.

  4. 4

    जैसे ही मसालों में से तेल अलग होने लगे तो मसाले में मैश किया हुआ बैंगन मिक्स करके एक बड़े चम्मच से चलाएं । फिर इसमें हरी मटर डालें अब बैंगन को 5 से 7मिनट तक
    (मटर गलने तक) पका लें । इसमें गरम मसाला डालकर मिलाएं और 1 छोटा चम्मच अमचूर्ण पाउडर मिलाकर 2 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें.

  5. 5

    लीजिए तैयार है, गर्मागर्म टेस्टी बैंगन का भरता."

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes